CG GST Raid: कोरबा और रायपुर में स्टेट GST का छापा, बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी का होगा भंडाफोड़

छत्तीसगढ़ में टैक्स चोरी के मामले में स्टेट जीएसटी टीम सोमवार, 15 दिसंबर को कोरबा में दो और रायपुर में एक बड़े कोयला कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई से इस बात का खुलासा हुआ है कि इन कारोबारियों ने बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी की है।

CG GST Raid

 CG GST Raid: छत्तीसगढ़ में टैक्स चोरी के मामले में स्टेट जीएसटी टीम सोमवार, 15 दिसंबर को कोरबा में दो और रायपुर में एक बड़े कोयला कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई से इस बात का खुलासा हुआ है कि इन कारोबारियों ने बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी की है।

कारोबारियों ने 27 करोड़ से ज्यादा किए थे सरेंडर

यहां बता दें, हाल ही में स्टेट GST की टीम ने बिलासपुर में 3 बड़े कोल कारोबारी- महावीर कोल वाशरी, फिल कोल, पारस कोल एंड बेनिफिकेशन के ठिकानों पर छापा मारा था। जांच के बाद कारोबारियों ने 27 करोड़ 61 लाख रुपए जीएसटी टीम को सरेंडर किए थे। इसमें महावीर कोलवाशरी ग्रुप ने 10 करोड़, फील ग्रुप ने 11 करोड़ और पारस कोल वाशरी ने 6.50 करोड़ रुपये सरेंडर किया था। टैक्स चोरी के मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। बता दें कि महावीर कोलवाशरी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के ससुराल से जुड़ा है।

ये भी पढ़ें:  CG Nursing Protest: वेतन, भर्ती और ग्रेड-पे जैसी 11 मांगों को लेकर आंदोलन, 29 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Dry Day: मदिरा प्रेमियों के लिए जरूरी खबर, छत्तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, जानें डिटेल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article