Chhattisgarh Illegal Dhan Raid: धमतरी में अवैध धान कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई, 2 राइस मिलों से 5 करोड़ से ज्यादा का स्टॉक जब्त

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अवैध धान कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें दो राइस मिलों पर छापेमारी कार्रवाई में 5 करोड़ से ज्यादा की धान-चावल जब्त किए गए।

एडिट
Chhattisgarh Illegal Dhan Raid

Chhattisgarh Illegal Dhan Raid: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अवैध धान कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें दो राइस मिलों पर छापेमारी की गई। यहां से खाद्य, मंडी और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कुल 22,856 क्विंटल धान और 10,060 क्विंटल चावल अवैध रूप से भंडारित पाया। जिसकी बाजार कीमत 5 करोड़ रुपए से अधिक है।

पहली कार्रवाई ग्राम सोरम स्थित फूल मिनी राइस मिल में की गई, जहां टीम को 6,000 क्विंटल अवैध धान और 1,910 क्विंटल चावल मिला। संचालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके बाद शहर की अशोक राइस मिल पर दबिश दी गई, जहां 16,856 क्विंटल धान और 8,150 क्विंटल चावल जब्त किया गया। दोनों स्थानों पर रिकॉर्ड और दस्तावेज पूरी तरह अनुपस्थित मिले।

ये भी पढ़ें: CG White Tigress Death: मैत्रीबाग में सफेद बाघिन ‘जया’ की संदिग्ध मौत, पेट में इंफेक्शन की आशंका, क्या खराब खाना मौत की वजह ?

प्रशासन ने मौके पर ही पूरे स्टॉक को सील कर दिया है।

धमतरी कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने कहा कि जिले में अवैध धान व्यापार के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें:  Congress OBC National Coordinator: गिरीश देवांगन बने कांग्रेस OBC डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय समन्वयक, भूपेश बघेल के हैं करीबी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article