CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। अगले 5 दिनों यानी 20 दिसंबर तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर, जगदलपुर और पेंड्रारोड में दिन में तेज धूप से लोगों को राहत मिलेगी।

CG Weather Update (4)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। अगले 5 दिनों यानी 20 दिसंबर तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर, जगदलपुर और पेंड्रारोड में दिन में तेज धूप से लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि रात में कड़ाके की ठंड लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के बड़े शहरों में दिन और रात का तापमान स्थिर बना रहेगा। सोमवार को अंबिकापुर (6 डिग्री ) सबसे ठंडा रहा, जबिक जगदलपुर में पारा 29.3 सबसे ज्यादा रहा। 

अगले 5 दिन स्थिर रहेगा पारा

मौसम विभाग के अनुसार, 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, पेड्रारोड, जगदलपुर, राजनांदगांव और दुर्ग में दिन का तापमान 25 डिग्री से 29 डिग्री के बीच रहेगा वहीं रात का ताप मान 8-13 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। हालांकि अंबिकापुर में पारा जरूर 6 डिग्री के करीब रहेगा। जो प्रदेश का सबसे कम टेम्प्रेचर होगा। कुछ स्थानों पर सुबह के समय धुंध छाई रह सकती है।

जानें, कहां कितना रहा तापमान

tempratur CG

अंबिकापुर में सबसे कम रहा टेम्प्रेचर

हमेशा की तरह रविवार, 15 दिसंबर को अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा। यहां रात का तापमान 6 डिग्री रहा। ठंडक के मामले में दूसरे नंबर पर पेड्रारोड रहा।

ये भी पढ़ें: CG Nursing Protest: वेतन, भर्ती और ग्रेड-पे जैसी 11 मांगों को लेकर आंदोलन, 29 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल

प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम-न्यूनतम टेम्प्रेचर (डिग्री में)

शहर का नाम  अधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
लालपुर (रायपुर) 28.2     13.4
माना एयरपोर्ट   28.1    10.4
बिलासपुर     26.6     12.8
पेंड्रारोड   25.2    8.2
अंबिकापुर     25.4     

6

प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री जगदलपुर में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 6 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:  CG GST Raid: कोरबा और रायपुर में स्टेट GST का छापा, बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी का होगा भंडाफोड़

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article