CG RPF-IRPF Transfer: विवादों में रहने वाले बिलासपुर आरपीएफ कमांडेंट दिनेश सिंह समेत कई बड़े अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

छत्तीसगढ़ में रेलवे सुरक्षा बल (RPF/IRPF) में वरिष्ठ और मध्य स्तर के अफसरों के ट्रांसफर और प्रमोशन से छत्तीसगढ़ रेल मंडल चर्चाओं में है। इन तबादलों में सबसे ज्यादा चर्चा बिलासपुर RPF कमांडेंट और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर के बदलने की है।

CG RPF-IRPF Transfer

CG RPF-IRPF Transfer: छत्तीसगढ़ में रेलवे सुरक्षा बल (RPF/IRPF) में वरिष्ठ और मध्य स्तर के अफसरों के ट्रांसफर और प्रमोशन से छत्तीसगढ़ रेल मंडल चर्चाओं में है।
 खास तौर से विवादों में रहने वाले बिलासपुर RPF कमांडेंट और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (Sr DSC) दिनेश सिंह तोमर की पोस्टिंग और उनके खिलाफ शिकायतों के बीच यह फेरबदल काफी सुर्खियों में है।

देखें, ट्रांसफर आदेश

RPF Transfer 1

दिनेश सिंह के खिलाफ मानवाधिकार आयोग में शिकायत

दिनेश सिंह तोमर की बिलासपुर में पोस्टिंग ने खास ध्यान खींचा है। सूत्रों के मुताबिक, उनके व्यवहार के कारण पूरे बिलासपुर रेल मंडल के कर्मचारी चिंतित हैं। मानवाधिकार आयोग में उनकी सेवा और कार्यशैली पर 11 बिंदुओं में शिकायत की गई है।

RPF Transfer 2

RPF Transfer 3

RPF Transfer 4

ये भी पढ़ें: Bilaspur DRM Change: रेलवे बोर्ड ने राजमल खोईवाल को हटाया, उमेश कुमार बिलासपुर के नये डीआरएम बने

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article