Raipur News: हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित तोमर पर 5 हजार का इनाम घोषित, 5 महीने से है फरार, हाईकोर्ट ने रिव्यू पिटीशन भी खारिज की

Raipur News: रायपुर में सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग के मामलों में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। वह 5 महीने से फरार है। वहीं बिलासपुर हाईकोर्ट ने 2013 के गोलीकांड से जुड़े केस में उसकी रिव्यू पिटीशन खारिज कर दी है।

cg news (27)

Raipur News: राजधानी रायपुर पुलिस ने कुख्यात सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर (Rohit Tomar) पर पांच हजार रुपए का इनाम (Reward) घोषित किया है। पुलिस ने घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति उसकी गिरफ्तारी या उसके ठिकाने की जानकारी देगा उसे यह इनाम दिया जाएगा। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि रोहित पिछले पांच महीने से फरार चल रहा है और उसके खिलाफ लगातार शिकायतें बढ़ रही हैं।

यह भी पढ़ें: Raipur Zoo Bird Smuggling: रायपुर के नंदनवन चिड़ियाघर से 38 पक्षियों की चोरी का आरोप, ग्रामीणों ने किया विरोध, वन विभाग पर तस्करी का शक

हाईकोर्ट ने खारिज की रिव्यू पिटीशन

बिलासपुर हाईकोर्ट (Bilaspur High Court) ने रोहित तोमर की रिव्यू पिटीशन को भी खारिज कर दिया है। यह याचिका उसने 2013 के चर्चित गोलीकांड (Firing Case) में दायर की थी। अदालत के इस फैसले के बाद उसके खिलाफ मामला अब निचली अदालत में अंतिम सुनवाई के लिए आगे बढ़ सकेगा।

रोहित पुलिस की नजरों से 2 जून से ही ओझल है। इसके पहले पुलिस उसके बड़े भाई वीरेंद्र तोमर (Virendra Tomar) को ग्वालियर से गिरफ्तार कर रायपुर जेल भेज चुकी है।

पांच महीनों में बढ़े मामले

पिछले पांच महीनों में तोमर बंधुओं पर मारपीट, अवैध वसूली, धमकी, ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी के आठ नए मामले दर्ज हुए हैं। तेलीबांधा थाना (Telibandha Police Station) में भी रोहित के खिलाफ एक लंबित मारपीट का मामला है।

  • नरेश सचदेवा: 2.5 लाख का कर्ज, 20 लाख की वसूली

  • गोपाल कुमार: 2 लाख कर्ज, 28 लाख की वसूली

  • हरीश कछवाहा: 3.5 लाख कर्ज, 50 लाख चुकाए

  • जयदीप बनर्जी: 16 लाख पर 52 लाख की वसूली

इन मामलों में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और पुराने मामलों की भी फिर से जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, दोनों भाइयों पर अब तक कुल 16 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं। जिनमें आर्म्स एक्ट (Arms Act), धमकी, वसूली और ब्लैकमेलिंग शामिल हैं।

शहर में वसूली का बड़ा गिरोह

रायपुर में तोमर बंधु सूदखोरी और जबरन वसूली (Extortion) के बड़े गिरोह के रूप में जाने जाते हैं। पुलिस का कहना है कि शहर में इनके कारण आतंक का माहौल बना हुआ था। कई कारोबारी, व्यापारी और आम नागरिक इनका शिकार हो चुके हैं।

करणी सेना प्रदर्शन से पहले कार्रवाई अहम

इस बीच करणी सेना (Karni Sena) के अध्यक्ष ने 7 दिसंबर को रायपुर में प्रदर्शन का ऐलान किया है। पुलिस की यह कार्रवाई इस आंदोलन से ठीक पहले हुई है। माना जा रहा है कि पुलिस यह स्पष्ट संदेश देना चाहती है कि किसी भी तरह की कानून व्यवस्था चुनौती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस ने जारी किया अलर्ट

पुलिस ने जनता से अपील की है कि रोहित के ठिकाने या मूवमेंट की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में दें। पुलिस ने उसके रिश्तेदारों और परिचितों पर भी निगरानी बढ़ा दी है।

यह कार्रवाई न केवल एक कुख्यात अपराधी के खिलाफ सख्त रुख दिखाती है, बल्कि यह भी बताती है कि पुलिस जल्द ही इस गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार कर सकती है।

यह भी पढ़ें: CG Secretariat Biometric Attendance: छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय में अब अनिवार्य किया आधार आधारित बायोमेट्रिक सिस्टम, 1 दिसंबर से नियम लागू

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article