CG Mausam: छत्तीसगढ़ में शीत लहर का अलर्ट, उत्तर और मध्य हिस्सों में 6 से 9 दिसंबर तक बढ़ेगी ठंड, अंबिकापुर में पारा 4.6°C तक गिरा

छत्तीसगढ़ में 6 से 9 दिसंबर तक कई जिलों में शीत लहर चलने की संभावना है। अंबिकापुर में तापमान 4.6°C दर्ज हुआ। रायपुर में 7 दिसंबर को धुंध रहेगी। जानें पूरा मौसम अपडेट और चेतावनी।

CG Mausam

CG Mausam

CG Mausam Alert:छत्तीसगढ़ में ठंड का असर लगातार तेज होता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 06 दिसंबर को राज्य के उत्तर और मध्य इलाकों में शीत लहर (Cold Wave) चलने की पूरी संभावना है। प्रदेश में तापमान में अगले 24 घंटों के दौरान कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद न्यूनतम पारे में 2 से 3°C की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। राज्य का मौसम फिलहाल शुष्क बना हुआ है और कहीं भी बारिश (No Rainfall Recorded) की स्थिति नहीं है।

MINIMUM TEMP

अंबिकापुर सबसे ठंडा, पारा 4.6°C पर पहुंचा

मौसम (CG Weather Update) सारांश के अनुसार, बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 29.4°C जगदलपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम 4.6°C तापमान अंबिकापुर में रिकॉर्ड हुआ। यह तापमान शीत लहर की शुरुआत का संकेत दे रहा है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में हवा में ठंडक बढ़ी है, रात और सुबह के समय कोहरा और गलन महसूस की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  Raipur News: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, अमित बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में निकली रैली पर पुलिस की कार्रवाई

6-9 दिसंबर तक कई जिलों में शीत लहर की चेतावनी

MAXIMUM TEMP

मौसम विभाग ने 07 दिसंबर से 09 दिसंबर तक के लिए Cold Wave Warning जारी की है। इन दिनों एक-दो पॉकेट्स में शीत लहर चलने की आशंका है।

शीत लहर प्रभावित जिले (Cold Wave Districts)-

गौरेला-पेण्ड्रा-मारवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडाई, राजनांदगाँव, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी, बालोद और कोरबा। इन सभी जिलों में रात का तापमान तेजी से गिरने और तेज हवाओं की वजह से शीत लहर (Cold Wave Conditions) की स्थिति बनेगी।

ये भी पढ़ें: Jashpur Road Accident: जशपुर में तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर से टकराई, एक ही गांव के 5 युवकों की दर्दनाक मौत

रायपुर के लिए स्थानीय पूर्वानुमान

राजधानी रायपुर में 07 दिसंबर को सुबह के समय हल्की से घनी धुंध (Fog) छाई रहने का पूर्वानुमान है। अधिकतम तापमान 28°C, जबकि न्यूनतम तापमान 13°C के आसपास रहने की संभावना है। धुंध के कारण दृश्यता कम होने से सुबह के समय यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम के पूरी तरह शुष्क (Dry Weather) बने रहने की संभावना जताई है। बारिश या किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें:  CG Tour Package: छत्तीसगढ़ में शुरू होने वाली है ये खास योजना! रायपुर-बस्तर के पर्यटन स्थलों पर मिलेगा घूमने का मौका, जानें डिटेल्स

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article