CG BSC Nursing Admission: छत्तीसगढ़ में बीएससी नर्सिंग की आधी से ज्यादा सीटें खाली, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने INC से मांगी राहत

छत्तीसगढ़ में इस बार बीएससी नर्सिंग (BSC Nursing)  में दाखिले का संकट गहरा गया है। प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में आधे से ज्यादा सीटें खाली रह गईं

CG BSC Nursing Admission

CG BSC Nursing Admission: छत्तीसगढ़ में इस बार बीएससी नर्सिंग (BSC Nursing)  में दाखिले का संकट गहरा गया है। प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में उपलब्ध कुल 7,811 सीटों में से 4,147 सीटें (लगभग 53%) खाली रही गई हैं, जबकि काउंसलिंग के दो राउंड पूरे हो चुके हैं। इससे न सिर्फ नर्सिंग कॉलेजों पर असर पड़ा है बल्कि हजारों छात्रों का भविष्य भी अधर में लटक गया है।

इसके लिए मुख्य रूप से इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) द्वारा निर्धारित पर्सेंटाइल कटऑफ को जिम्मेदार माना जा रहा है।  जो सामान्य वर्ग के लिए 50 पर्सेंटाइल और आरक्षित वर्ग के लिए 40 पर्सेंटाइल निर्धारित किया गया है।

आयुक्त ने INC से दो बड़ी राहत मांगी

  • चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) को पत्र लिखकर दो प्रमुख मांगें की हैं-

  • सत्र 2025–26 के लिए पर्सेंटाइल पूरी तरह समाप्त कर ‘शून्य पर्सेंटाइल’ लागू किया जाए।

  • प्रवेश की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाई जाए।

पत्र में यह भी कहा गया है कि छत्तीसगढ़ जैसे आदिवासी बहुल राज्यों में छात्रों के लिए 50 या 40 पर्सेंटाइल लाना कठिन होता है। हर साल पर्सेंटाइल घटाने के बाद ही सीटें भर पाती हैं, इसलिए इस बार शुरुआत से राहत देने की मांग उठी है।

नर्सिंग एसोसिएशन भी समर्थन में

निजी नर्सिंग महाविद्यालय संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार दिवाली के दिन प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से हजारों छात्र आवेदन या काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सके।

जिन छात्रों ने 12वीं में 45% (सामान्य) और 40% (आरक्षित) अंक लाकर INC की मूल पात्रता पूरी की है, उन्हें केवल पर्सेंटाइल के कारण मौका नहीं मिल सका है।

ये भी पढ़ें: Congress OBC National Coordinator: गिरीश देवांगन बने कांग्रेस OBC डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय समन्वयक, भूपेश बघेल के हैं करीबी

अब तक का आंकड़ा

  • कुल सीटें: 7,811

  • खाली सीटें: 4,147

  • प्रतिशत: 53% सीटें खाली

माना जा रहा है कि यदि INC प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है, तो हजारों छात्रों को दाखिले का अवसर मिलेगा और कॉलेजों की सीटें भी भर जाएंगी। फिलहाल राज्य भर में INC के अगले फैसले का इंतजार है।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Illegal Dhan Raid: धमतरी में अवैध धान कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई, 2 राइस मिलों से 5 करोड़ से ज्यादा का स्टॉक जब्त

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article