जांजगीर-चांपा जिले के श्री हरि राइस मिल पर छापा: रिकॉर्ड में गंभीर गड़बड़ी मिली, 56 हजार से ज्यादा बोरी धान जब्त, कीमत करीब 7 करोड़ रुपये

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम नेगुडीह में खाद्य विभाग ने बड़ी छापेमार कार्रवाई करते हुए श्री हरि राइस मिल से करीब 7 करोड़ रुपये का धान जब्त किया है।

1000588447

Janjgir Champa Paddy Seizure: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में जांजगीर-चांपा जिला के ग्राम नेगुडीह में खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी छापेमार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान नेगुडीह स्थित श्री हरि राइस मिल में धान के रिकॉर्ड में गंभीर गड़बड़ी पाई गई, जिसके बाद बड़ी मात्रा में धान जब्त किया गया।

रिकॉर्ड में गड़बड़ी, भारी मात्रा में धान जब्त

खाद्य विभाग की जांच के दौरान सामने आया कि राइस मिल में रखे गए धान का मिल रिकॉर्ड से मेल नहीं खा रहा था। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि धान की एंट्री, स्टॉक और कस्टम मिलिंग से जुड़े दस्तावेजों में अनियमितता है। इसके बाद मौके से कुल 56 हजार 417 बोरी धान, जिसका वजन करीब 22 हजार 566 क्विंटल है, जब्त किया गया। जब्त किए गए धान की अनुमानित कीमत करीब 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

कलेक्टर के निर्देश पर लगातार हो रही कार्रवाई

जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशन में की गई है। उन्होंने कहा कि जिले में कस्टम मिलिंग में गड़बड़ी और अवैध धान की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं, जिसके बाद राइस मिलों पर विशेष निगरानी बढ़ाई गई है। श्री हरि राइस मिल के निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड कीपिंग में लापरवाही और मिल संचालन में नियमों की अनदेखी पाई गई।

मौके पर मौजूद रहे राइस मिल संचालक

कार्रवाई के दौरान राइस मिल के प्रोपराइटर झामलाल साहू भी मौके पर मौजूद थे। खाद्य विभाग की टीम ने सभी दस्तावेजों की गहन जांच की और प्रारंभिक तौर पर नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर धान जब्त करने की कार्रवाई की। आगे की जांच प्रक्रिया जारी है और नियमों के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कोचियों और बिचौलियों पर भी कड़ी नजर

खाद्य अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिले में कोचियों, बिचौलियों और राइस मिलों पर प्रशासन की कड़ी नजर है। अवैध धान को समितियों में खपाने की किसी भी कोशिश को रोकने के लिए राजस्व, खाद्य, मंडी और सहकारिता विभाग की संयुक्त उड़नदस्ता टीम लगातार गश्त कर रही है। प्रशासन का साफ संदेश है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article