बिलासपुर सराफा बाजार में सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला: बुर्का और नकाब पहनकर दुकानों में एंट्री पर प्रतिबंध, बढ़ रही थी चोरी की घटनाएं

बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के सराफा बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। सराफा दुकानों में बुर्का और नकाब पहनकर प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

1000585486

Bilaspur Burqa-Niqab Ban: बिलासपुर के सराफा बाजार में सुरक्षा को लेकर एक अहम और चर्चित फैसला सामने आया है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद सराफा व्यापारियों ने बुर्का और नकाब पहनकर दुकानों में प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। यह फैसला छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।

चोरी की घटनाओं ने बढ़ाई चिंता

सराफा व्यापारियों का कहना है कि बीते कुछ समय से सोने-चांदी की दुकानों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। कई मामलों में यह सामने आया कि नकाब या चेहरे को पूरी तरह ढककर आए लोगों ने आभूषण देखने के बहाने दुकानों में एंट्री ली और मौका पाकर कीमती जेवरात चोरी कर लिए। इन घटनाओं के बाद व्यापारियों में असुरक्षा की भावना गहराने लगी थी।

आपात बैठक में लिया गया फैसला

इसी बढ़ती चिंता को देखते हुए बिलासपुर में सराफा एसोसिएशन की एक आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में शहर के प्रमुख सराफा व्यापारियों ने हिस्सा लिया और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा के बाद यह निष्कर्ष निकला कि चेहरा पूरी तरह ढका होने की वजह से पहचान करना मुश्किल हो जाता है, जिससे चोरी की घटनाओं को अंजाम देना आसान हो जाता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article