बिलासपुर में GGU के छात्र ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास: छात्रों की सूझबूझ से बची जान, हालत गंभीर

बिलासपुर के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई कर रहे छात्र आयुष यादव ने कथित तौर पर आत्मदाह का प्रयास किया। छात्रों की तत्परता से उसकी जान बच गई।

1000587330

Bilaspur Law Student Suicide Attempt: बिलासपुर से एक बेहद चौंकाने वाली और संवेदनशील घटना सामने आई है, जहां गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) में कानून की पढ़ाई कर रहे छात्र आयुष यादव ने कथित तौर पर खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद अन्य छात्रों ने समय रहते हिम्मत और सूझबूझ दिखाई और आग बुझाकर छात्र की जान बचा ली।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में ऑनलाइन हथियार बिक्री पर बड़ी पुलिस कार्रवाई: अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो सहित कई ई-कॉमर्स वेयरहाउसों पर छापेमारी, धारदार चाकू जब्त

घटना से पहले बनाया वीडियो, फिर उठाया खौफनाक कदम

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आयुष यादव ने यह कदम उठाने से पहले अपना एक वीडियो बनाया था। इसके बाद वह अपने कमरे से बाहर निकला, खुद पर पेट्रोल डाला और आग लगा ली। जैसे ही आग की लपटें उठीं, आसपास मौजूद छात्रों ने शोर मचाया और तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ ही मिनटों में स्थिति को काबू में कर लिया गया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।

सिम्स से अपोलो अस्पताल किया गया रेफर

घटना के तुरंत बाद गंभीर रूप से झुलसे आयुष यादव को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है।

उत्तर प्रदेश का रहने वाला है छात्र

बताया जा रहा है कि आयुष यादव उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वर्तमान में बिलासपुर में एक प्राइवेट हॉस्टल में रहकर लॉ की पढ़ाई कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने छात्र के परिजनों को जानकारी दे दी है। परिजन भी बिलासपुर पहुंचने की तैयारी में हैं।

जांच में जुटी पुलिस, कारण अब तक साफ नहीं

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्र ने आत्मदाह जैसा गंभीर कदम क्यों उठाया। पुलिस छात्र द्वारा बनाए गए वीडियो, उसके मोबाइल फोन और सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच कर रही है। इसके साथ ही उसके दोस्तों, सहपाठियों और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके।

छात्रों में दहशत, विश्वविद्यालय प्रशासन सतर्क

इस घटना के बाद विश्वविद्यालय के छात्रों में दहशत का माहौल है। वहीं, प्रशासन भी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ वन सेवा भर्ती नियमों में ऐतिहासिक बदलाव: ACF और रेंजर के 50 प्रतिशत पद अब वानिकी स्नातकों के लिए आरक्षितdi-news-zss-11000941

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article