Bijapur Gangaloor Encounter : सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को ढेर किया, 3 जवान शहीद; जंगल में ऑपरेशन अब भी जारी

बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए, जबकि 3 जवान शहीद और दो घायल हैं। दंतेवाड़ा–बीजापुर बॉर्डर पर ऑपरेशन अब भी जारी है।

Bijapur Gangaloor Encounter

Bijapur Gangaloor Encounter

Bijapur Gangaloor Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित गंगालूर इलाके में शनिवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। दंतेवाड़ा–बीजापुर बॉर्डर पर हुए इस एनकाउंटर में अब तक 12 नक्सलियों को मार गिराया जा चुका है, जबकि 3 जवान शहीद हो गए हैं और दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने पुष्टि की है कि इलाके में अभी भी गोलीबारी जारी है और नक्सलियों की संख्या अधिक होने से ऑपरेशन लंबा खिंच सकता है।

छह नक्सलियों के शव बरामद

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ बीते दो घंटे से अधिक समय से जारी है। जवानों ने माओवादी समूह को घेर लिया है और जंगल क्षेत्र में लगातार दबाव बनाया हुआ है। मौके से छह नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है। यह आशंका जताई जा रही है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है क्योंकि जंगल में कई घायल नक्सली भागते देखे गए हैं।

ये भी पढ़ें: CG BJP Appointment: छत्तीसगढ़ बीजेपी में संगठनात्मक नियुक्ति, 36 विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति, देखें आदेश

दो जवान शहीद

Bijapur Gangaloor Encounter (1)
शहीद जवान प्रधान आरक्षक मोनू वड़दी और आरक्षक दुकारु गोंदे

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि जवानों की बहादुरी और त्वरित कार्रवाई की वजह से बड़ी संख्या में नक्सलियों को ढेर किया गया है। हालांकि दो जवानों की शहादत ने पूरे बल को गमगीन कर दिया है। घायल जवान को हेलिकॉप्टर से रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है। इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है और जंगल को पूरी तरह कॉर्डन कर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: CG News: रायगढ़ में आरपीएफ जवान ने बैचमेट को मारी गोली, प्रधान आरक्षक पीके मिश्रा की मौत, दोनों में ड्यूटी के दौरान हुआ था विवाद

नक्सलियों ने शुरू की फायरिंग 

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबल क्षेत्र में नक्सली कैंप की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। अचानक घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और एनकाउंटर तेज हो गया।

गंगालूर और आसपास के गांवों में तनाव की स्थिति है, लेकिन पुलिस ने लोगों को सुरक्षित तथा सतर्क रहने का संदेश दिया है। लगातार चल रही इस बड़ी मुठभेड़ से सुरक्षाबलों की एक और महत्वपूर्ण सफलता दर्ज होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:  साय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले: 200 यूनिट तक बिजली बिल में मिलेगी 50% छूट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article