कांकेर जिले में पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 6 निरीक्षक समेत 91 पुलिसकर्मियों का तबादला, कानून-व्यवस्था मजबूत करने की कवायद

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नए पुलिस अधीक्षक की पदस्थापना के बाद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। निरीक्षक, उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक समेत कुल 91 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है।

UP Police Transfer 2026 Lucknow Commissionerate hindi news zxc

CG Police Transfer: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नए पुलिस अधीक्षक की पदस्थापना के साथ ही पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है। कार्यभार संभालते ही एसपी ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए जिले में व्यापक तबादला आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को एक थाने से दूसरे थाने में स्थानांतरित किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार इस फेरबदल में कुल 91 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इनमें 6 निरीक्षक, 1 उपनिरीक्षक, 4 सहायक उपनिरीक्षक, 28 प्रधान आरक्षक और 52 आरक्षक का तबादला किया गया है। पुलिस विभाग में इतने बड़े स्तर पर किया गया यह तबादला लंबे समय बाद देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें: दुर्ग में बिना हेलमेट बाइक चलाते दिखे स्कूल शिक्षा मंत्री: अंबिकापुर में भूपेश बघेल के स्वागत में युवाओं का स्टंट, सोशल मीडिया पर उठे सवाल

कानून-व्यवस्था मजबूत करने की कोशिश

पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह तबादला प्रक्रिया जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है। नए एसपी का मानना है कि लंबे समय से एक ही थाने या क्षेत्र में पदस्थ अधिकारियों के स्थानांतरण से कार्यप्रणाली में नई ऊर्जा आएगी और पुलिसिंग ज्यादा प्रभावी होगी।

यह भी पढ़ें: अंबिकापुर के दो होटलों में खाद्य विभाग का छापा: खराब तेल में तले जा रहे थे समोसे, 200 समोसे और 22 लीटर तेल नष्ट

देखें सूची-

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article