बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़: दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर, नक्सली लीडर पापाराव के मौजूद होने की भी सूचना

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है और मौके से AK-47 बरामद की गई है।

Naxalite Encounter

Bijapur Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला से एक बार फिर बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार सुबह से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। इस मुठभेड़ में अब तक दो नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है, जबकि इलाके में बड़े नक्सली दस्ते की मौजूदगी बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, डीआरजी के जवान नेशनल पार्क इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे। इसी दौरान जंगल के भीतर उनकी नक्सलियों की एक बड़ी टुकड़ी से अचानक मुठभेड़ हो गई। इसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आज कड़ाके की ठंड का असर: उत्तर और मध्य इलाकों में शीत लहर का अलर्ट, 24 घंटे बाद तापमान बढ़ने के आसार

मौके से AK-47 बरामद, सर्च ऑपरेशन तेज

सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ स्थल से एक AK-47 राइफल भी बरामद की गई है। माना जा रहा है कि मारे गए नक्सली किसी बड़े कैडर से जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल सुरक्षाबल इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं ताकि अन्य नक्सलियों का भी पता लगाया जा सके और शवों को बरामद किया जा सके।

पापाराव की मौजूदगी की सूचना, पुष्टि नहीं

इस मुठभेड़ को और भी अहम इसलिए माना जा रहा है क्योंकि इलाके में नक्सली लीडर पापाराव के मौजूद होने की सूचना मिली है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों या पुलिस प्रशासन की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अगर यह सूचना सही साबित होती है, तो यह ऑपरेशन सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता माना जाएगा।

बीजापुर पुलिस ने इस मामले में एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि ऑपरेशन अभी जारी है। ऐसे में मुठभेड़ के सटीक स्थान, ऑपरेशन में शामिल जवानों की संख्या और अन्य संवेदनशील जानकारियां फिलहाल साझा नहीं की जा सकतीं। पुलिस का कहना है कि ऐसा करना जवानों की सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है।

इलाके में हाई अलर्ट, अतिरिक्त बल तैनात

मुठभेड़ की खबर मिलते ही पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। आसपास के गांवों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी मौके पर भेजा जा सकता है। सुरक्षाबलों का फोकस फिलहाल नक्सलियों को घेरकर अभियान को निर्णायक मोड़ तक पहुंचाने पर है।

लगातार जारी है नक्सल विरोधी कार्रवाई

गौरतलब है कि बीजापुर और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ समय से नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। सुरक्षाबल जंगलों में नक्सलियों के ठिकानों को ध्वस्त करने और उनकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार ऑपरेशन कर रहे हैं। इस ताजा मुठभेड़ को उसी कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: गरियाबंद अश्लील डांस केस: परमिशन देने वाले SDM तुलसीदास मरकाम सस्पेंड, संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एक्शन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article