Ambikapur pregnant woman death: प्रेग्नेंट महिला का दिन में 2 बार ऑपरेशन...मौत, टांके से ब्लड आने पर यूटरस निकाला, अस्पतालों में नहीं मिला रिस्पॉन्स

छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, यहां एक गर्भवती महिला का एक ही दिन में दो बार ऑपरेशन कर दिया गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

Ambikapur pregnant woman death

Ambikapur pregnant woman death: छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, यहां एक गर्भवती महिला का एक ही दिन में दो बार ऑपरेशन कर दिया गया और बाद में उसकी मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर परिजन बीमार महिला को लेकर अस्पतालों के चक्कर काटते रहे। इस दौरान अस्पतालों की कार्यशैली बेहद असंवेदनशील दिखाई पड़ी।

परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं, जबकि अस्पताल प्रबंधन ने अलग सफाई दे रहा है।

लापरवाही के चलते महिला की मौत

जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले की सुनीता सिंह (35) 9 माह की गर्भवती थी। 4 दिसंबर को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अंबिकापुर के MCH वार्ड में भर्ती किया गया। रात 1.30 बजे उनका सिजेरियन ऑपरेशन हुआ और उन्होंने 3.40 किलो के स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद लापरवाही का दौर शुरू हुआ और अंत में इसी के चलते महिला की मौत हो गई।

खबर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article