Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बने टीएस सिंह देव

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बने टीएस सिंह देव

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल सरकार में बड़ा बदलाव किया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को अब छत्तीसगढ़ के नए उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें... Ujjain Mahakal Laddu: उज्जैन के महाकाल लोक के प्रसाद ‘लड्डू’ को मिली ‘फाइव स्टार रेटिंग’

कांग्रेस प्रवक्ता केसी वेणुगोपाल ने ट्विटर पर लिखा, "कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन @खड़गे जी ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री के रूप में श्री टीएस सिंह देव @TS_SinghDeo जी की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वह एक वफादार कांग्रेस नेता और एक सक्षम प्रशासक हैं। डिप्टी सीएम के रूप में उनकी सेवाओं से राज्य को काफी फायदा होगा।''

उन्होंने आगे कहा, "हमें पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ की जनता खड़गे जी और राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा चुनेगी।"

इससे पहले मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि हमने पिछले साढ़े चार साल में जो किया है, उस पर चुनाव लड़ेंगे। 2018 में सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया, जिसका परिणाम बेहतर आया था। इस साल भी हम सामूहिक नेताओं के आधार चुनाव लड़ेगे, क्योंकि इसमें टीम को कोई भी लीड कर सकता है।

यह भी पढ़ें...  New York: अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति को जेल की सजा, तस्करी का लगा था आरोप

गौरतलब है कि साल 2018 में छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी जीत के बाद जब सरकार बनी तब मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच खींचतान देखने को मिली थी। ढाई-ढाई साल की सीएम कुर्सी को लेकर भी रिपोर्ट्स सामने आई थी। हालांकि, अंत में सीएम भूपेश बघेल को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया था।

वहीं, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से महज कुछ महीनें पहले ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को राज्य के उपमुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव कांग्रेस हाईकमान को भेजा गया था। जिसे अब मंजूरी दे दी गई। अब देखने वाली बात होगी कि चुनाव से एन पहले इस बदलाव से कांग्रेस को कितना फायदा मिलता है।

यह भी पढ़ें... Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता पर हो रहा घमासान, हर हाल में लागू करना चाहती है बीजेपी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article