Advertisment

CG Weather: छत्तीसगढ़ से आज होगी मानसून की विदाई, राजधानी में दोपहर के बाद झमाझम बारिश, जानें प्रदेश के मौसम का हाल

Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ में आज (सोमवार) मानसून सीजन का आखिरी दिन है। कल यानी मंगलवार से प्रदेश से मानसून की विदाई हो जाएगी।

author-image
Aman jain
Chhattisgarh Weather Alert

Chhattisgarh Weather Alert

Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ में आज (सोमवार) मानसून सीजन का आखिरी दिन है। कल यानी मंगलवार से प्रदेश से मानसून की विदाई हो जाएगी। आपको बता दें कि इस दौरान रायपुर में आज दोपहर के बाद मौसम में अचानक अपना मिजाज बदल लिया और तेज बारिश शुरू हो गई।

Advertisment

करीब 10 मिनट की झमाझम बारिश के बाद हल्की बूंदाबांदी जारी रही। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दो दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक ऊपर जा सकता है।

महासमुंद में सबसे ज्‍यादा तापमान

आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में रायपुर और अन्य जिलों में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने के कारण उमस काफी बढ़ गई थी। प्रदेश में महासमुंद में सबसे ज्यादा तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पेंड्रा रोड में पारा 21.6 डिग्री सेल्सियस पर रहा। बस्तर संभाग के कुछ जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है।

publive-image

दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्‍सों में हो सकती है बारिश

दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है। रविवार को प्रदेश में मानसून की सक्रियता सामान्य से कम रही, जिसके चलते कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

Advertisment

रविवार सुबह 8 बजे तक दर्ज आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा बारिश कोंडागांव जिले के माकड़ी में 60 मिलीमीटर दर्ज की गई। हालांकि, प्रदेश के अन्य हिस्सों में मानसून धीमा रहा, लेकिन दक्षिण छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में कुछ जगहों पर बारिश की उम्मीद है, जिससे वहां के मौसम में सुधार हो सकता है।

publive-image

यह भी पढ़ें- CG के रायपुर में नो योर आर्मी मेला: हेलीकॉप्टर से कंमाडो लगाएंगे जंप, दिखाएंगे T-90 टैंक की दम, जानें ये है खास

प्रदेश में हुई इतनी बारिश

छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक औसत वर्षा 1163.6 मिमी दर्ज की जा चुकी है। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, 1 जून 2024 से 28 सितंबर की सुबह तक विभिन्न जिलों में वर्षा के आंकड़े इस प्रकार हैं।

Advertisment

बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2376.3 मिमी वर्षा हुई है, जबकि बेमेतरा जिले में सबसे कम 606.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

publive-image

अन्य जिलों में वर्षा के आंकड़े

सरगुजा: 633.9 मिमी

सूरजपुर: 1160.4 मिमी

बलरामपुर: 1729.8 मिमी

जशपुर: 1064.0 मिमी

कोरिया: 1122.1 मिमी

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: 1086.0 मिमी

रायपुर: 954.4 मिमी

बलौदाबाजार: 1188.3 मिमी

गरियाबंद: 1098.1 मिमी

महासमुंद: 969.0 मिमी

धमतरी: 1033.5 मिमी

बिलासपुर: 991.2 मिमी

मुंगेली: 1114.7 मिमी

रायगढ़: 1108.6 मिमी

सारंगढ़-बिलाईगढ़: 734.2 मिमी

जांजगीर-चांपा: 1223.4 मिमी

सक्ती: 1061.7 मिमी

कोरबा: 1417.0 मिमी

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही: 1206.7 मिमी

दुर्ग: 655.0 मिमी

कबीरधाम: 921.4 मिमी

राजनांदगांव: 1128.1 मिमी

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी: 1237.5 मिमी

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई: 855.8 मिमी

बालोद: 1199.6 मिमी

बस्तर: 1264.9 मिमी

कोंडागांव: 1199.2 मिमी

कांकेर: 1421.8 मिमी

नारायणपुर: 1448.6 मिमी

दंतेवाड़ा: 1515.3 मिमी

सुकमा: 1673.3 मिमी

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बनेंगे 10 हजार करोड़ के हाईवे: प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, नितिन गडकरी के साथ CM साय की सड़कों पर बात

Chhattisgarh chhattisgarh news CG hindi news CG news Bansal News CG Breaking News chhattisgarh weather chhattisgarh weather alert today chhattisgarh weather update cg weather chhattisgarh News Hindi chhattisgarh weather today chhattisgarh weather update today cg big news CG WEATHER ALERT Chhattisgarh hindi breaking news Chhattisgarh Weather forecasr CG Meteorological Department CG Weather Forecast Today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें