हाइलाइट्स
-
बादल छाने से भीषण गर्मी से मिलेगी राहत
-
40 डिग्री के पार नहीं जाएगा प्रदेश में पारा
-
कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है। छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं गर्मी का असर तेज है। हालांकि अगले चार से पांच दिनों तक अब भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है।
CG Weather Update: फिर बदलेगा छत्तीसगढ़ का मौसम, सुबह तेज धूप के बाद छाएंगे बादल#cgweatherupdate #chhattisgarhnews #chhattisgarh #WeatherUpdate pic.twitter.com/oDighlSjHb
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 27, 2024
मौसम (CG Weather Update) विभाग के अनुसार लगातार बादल छाने से गर्मी से राहत मिलेगी। इसके साथ ही बारिश के आसार भी बने हुए हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं बादलों के डेरा डालने से उमस भी रहेगी।
40 डिग्री से ज्यादा नहीं जाएगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) में अगले चार से पांच दिन तक सुबह तेज धूप के बाद बादल रहेंगे। इस बीच प्रदेश के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश भी हो सकती है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी के चलते दिन का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया था। इससे भीषण गर्मी का अहसास होने लगा था।
हालांकि मौसम में बदलाव के कारण अब चार से पांच दिनों तक दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहेगा।
छत्तीसगढ़ इसलिए अप्रैल में ठंडा रहा
छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) में इस साल अप्रैल का महीना ठंडा रहा। प्रदेश में बारिश और बादलों के कारण अधिकतर दिनों में दिन और रात का पारा सामान्य तापमान के आसपास व उससे नीचे ही रहा।
हालांकि एक-दो बार ऐसा हुआ है जब तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है। इधर मौसम विभाग ने पड़ोसी महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में फिर से नए सिस्टम बनने का अनुमान जताया है।
इस वजह से अगले कुछ दिनों तक हल्की व तेज बारिश की संभावना है।
रायपुर में 45 से ऊपर नहीं गया पारा
छत्तीसगढ़ (CG Weather Update) की राजधानी रायपुर में अप्रैल का महीना राहत भरा रहा है। रायपुर में 15 सालों में कभी भी दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया।
बता दें कि वर्ष 2009 में आखिरी बार 30 अप्रैल को अधिकतम तापमान 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। इससे पहले दो बार 1999 में 45.1 और 45.4 डिग्री पारा गया था।
इसी तरह बिलासपुर में वर्ष 2017 में 22 अप्रैल को अधिकतम तापमान 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था।
ये खबर भी पढ़ें: CG Board Result: तीसरे चरण की वोटिंग के बाद इस तारीख को आएगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, टोल फ्री नंबर पर मिलेगा समाधान
क्लाइमेट चेंज बनी वजह
मौसम वैज्ञानिक ने जानकारी दी है कि अधिकतम तापमान अब पहले जैसा नहीं है। इसकी वजह क्लाइमेट चेंज सामने आ रही है।
मौसम (CG Weather Update) वैज्ञानिकों का कहना है कि अचानक सिस्टम में बदलाव होने व इसके बनने से बारिश हो जाती है और तापमान में गिरावट होती है। वैसे अप्रैल में इस तरह के सिस्टम बनना अब सामान्य हो गए हैं।