Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में बढ़ी नमी, 22 नवंबर के बाद पड़ेगी ठंड, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव

रायपुर। प्रदेश में फिलहाल ठंड का दौर धीमा पड़ा है। लगातार ही तापमान में गिरावज दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 20 नवंबर

Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में बढ़ी नमी, 22 नवंबर के बाद पड़ेगी ठंड, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव

रायपुर। प्रदेश में फिलहाल ठंड का दौर धीमा पड़ा है। लगातार ही तापमान में गिरावज दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 20 नवंबर से तापमान में बढ़ोत्तरी संभव है। वहीं 22 नवंबर के बाद से तेज ठंड पड़ने के भी आसार नजर आ रहे हैं।

शानिवार को प्रदेश में अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा यहां पर न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री दर्ज किया था। अभी प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है।

आंशिक रूप से छाए रहे बादल

शनिवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी रही। हालांकि नमी आने के कारण ठंड में बढ़ोतरी हो रही है। विशेषकर ग्रामीण व आउटर क्षेत्रों में ठंड का प्रभाव काफी बढ़ते जा रहा है।

शुक्रवार इस तरह रहा शहरों का तापमान

मौसम केंद्र रायपुर के मुताबिक, शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. रायपुर में तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस, एयरपोर्ट में 30.6 डिग्री, बिलासपुर में 30.8 डिग्री, पेण्ड्रारोड में 30 डिग्री, अंबिकापुर में 28.7 डिग्री, जगदलपुर में 32.6 डिग्री, दुर्ग में 31.8 डिग्री और राजनांदगांव में 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पिछली रात राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस था।

गर्म कपड़ों पर 20 फीसद छूट

बढ़ती ठंड के चलते रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों गर्म कपड़ों के स्टाल सज गए है। गर्म कपड़ों पर उपभोक्ताओं को 20 फीसद तक छूट दी जा रही है। इन दिनों कपड़े संस्थानों में भी गर्म कपड़ों की नई रेंज आ गई है,उपभोक्ताओं द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है। कारोबारियों का कहना है कि ठंड बढ़ने पर स्टालों में ग्राहकों की संख्या भी बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें:

Aaj ka Panchang: कब शुरू करें काम, किस दिशा में जाना है अशुभ, जानें आज का शुभ काल, राहू काल और गुलिक काल

Rajasthan Police Accident: सुबह-सुबह हुआ भीषण सड़क हादसा, 5 पुलिसकर्मियों की गई जान

Aaj ka Rashifal: आज इस राशि के जातक को कार्यक्षेत्र और आय में बढ़ोत्तरी के नए मौके मिलेंगे, जानें अपना राशिफल

Raipur Train Cancelled: यात्रीगण रिजर्वेशन करने से पहले दें ध्यान, रेलवे ने 48 ट्रेनें की निरस्त

INDvs AUS Final 2023: किसके सर सजेगा वर्ल्ड कप का ताज, देशभर में टीम की जीत के लिए प्रार्थनाओं का दौर जारी

रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ वेदर अपडेट, छत्तीसगढ़ में ठंड, मौसम समाचार छत्तीसगढ़, Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Weather Update, Cold in Chhattisgarh, Weather News Chhattisgarh

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article