Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून को लेकर मौसम विभाग के आकलन सटीक नहीं बैठते दिखाई नहीं दे रहे हैं। रायपुर में मानसून अब तक आ जाना चाहिए था, लेकिन वह सुकमा और बीजापुर में ही अटककर रह गया है।
मौसम विभाग के अनुमान धराशायी
मौसम विभाग (Chhattisgarh Weather Update) के अनुसार सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार थे, जबकि दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अच्छी वर्षा होने की संभावना जताई गई थी।
मौसम ने अनुमानों को धराशायी कर दिया है। अब रायपुर को भी मानसून के लिए दो से तीन दिन का और इंतजार करना पड़ेगा।
दो दिन यहां हुई बारिश
सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हाेने के आसार थे, जबकि एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने के भी संकेत थे, लेकिन मामूली बारिश के साथ ही दिन बीत गया।
हालांकि, एक दिन पहले रविवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिली, जिसमें तोकापाल और अंबिकापुर में दो सेमी, कोटा, अकलतरा, बिल्हा, बिलासपुर, पथरिया, भाटापारा, पोड़ी-उपरोड़ा व तखतपुर में एक सेमी वर्षा दर्ज की गई।
सोमवार को राजधानी रायपुर में बादल छाए रहे और बादलों की आंख मिचौली (Chhattisgarh Weather Update) जारी रही। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा रोड में, जबकि न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया।
दो दिनों में तीन डिग्री तक गिरेगा तापमान
मौसम विभाग (Chhattisgarh Weather Update) के अनुसार सोमवार से मानसून की गतिविधियां में तेजी से बदलाव हुआ है।
जिसकी वजह से अगले दो दिनों में मध्य और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं।
वहीं राजधानी में मंगलवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहने के आसार हैं और गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने की भी संभावना जताई गई है।
साथ अधिकतम तापमान 40 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के संकेत हैं।
मानसून के अंबिकापुर समय से पहुंचने के आसार
सामान्य रूप से मानसून (Chhattisgarh Weather Update) के जगदलपुर पहुंचने की स्थिति 11 जून रहती है, जबकि मानसून तीन से चार दिन लेट हो चुका है।
वहीं, रायपुर में मानसून 16 जून के आसपास आ जाता है, लेकिन इस बार मानसून के देरी से आने की संभावना जताई गई है।
इस सब के बीच अंबिकापुर में मानसून के समय से पहुंचने की संभावना है।
इसके पीछे तर्क है कि मानसून अन्य राज्यों यानी कि महाराष्ट्र, ओडिशा में अच्छी गति से आगे बढ़ रहा है, जिससे अंबिकापुर में मानसून एक-दो दिन में झमाझम बारिश करेगा।
हालांकि, शेष छत्तीसगढ़ में यह विलंब से ही चल रहा है।
ये भी पढ़ें: इन जिलों में तेंदूपत्ता का भुगतान होगा नगद: कैश देने के लिए सरकार ने कलेक्टर को दिए निर्देश; बढ़कर मिलेगा पेमेंट
दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज मानसन होगा सक्रिय
मौमस विभाग(Chhattisgarh Weather Update) के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा नवसारी, जलगांव, अमरावती, चंद्रपुर, बीजापुर, सुकमा, मलकानगिरी, विजयनगरम और इस्लामपुर है।
मानसून को आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है, अगले चार-पांच दिनों में प्रदेश और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के पहुंचने की संभावना है।
एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका बिहार से मेघालय तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में 18 जून से दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ और भागों में मानसून सक्रिय होने की संभावना है।