छत्‍तीसगढ़ का मौसम: चार दिन भीषण गर्मी का अलर्ट, राजनांदगांव में दिन का पारा 39 डिग्री के पार

Chhattisgarh (CG) Weather Update. छत्तीसगढ़ में बारिश और ठंडक के बाद अब तेज गर्मी ने दस्तक दे दी है। मंगलवार को राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

Chhattisgarh Weather

हाइलाइट्स 

रायपुर में आज 38 डिग्री के पार जाएगा पारा

कई जिलों में 35 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा 

बस्‍तर-सरगुजा में सामान्‍य से कम है पारा

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में बारिश और ठंडक के बाद अब तेज गर्मी ने दस्तक दे दी है। मंगलवार को राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक था। इसके साथ ही प्रदेश (Chhattisgarh Weather) के कई जिलों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है।

मौसम विभाग रायपुर ने जानकारी दी कि आने वाले चार दिनों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। अभी तक प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश रिकॉर्ड की गई थी। इसी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। अब फिर से मौसम सामान्‍य हो गया है। इसके चलते अगले चार दिनों में फिर से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी।

प्रमुख शहरों का तापमान

CG Weather Update

रायपुर में 37 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर 37.2 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग 36.8 डिग्री सेल्सियस, दंतेवाड़ा 37 डिग्री सेल्सियस, जीपीएम (Chhattisgarh Weather) (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही) 35 डिग्री सेल्सियस, बस्तर 36 डिग्री सेल्सियस, कांकेर 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

आज रायपुर में 38 डिग्री पहुंच सकता है पारा

रायपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य (Chhattisgarh Weather) स्तर के बराबर है, जबकि न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना है। बुधवार 26 मार्च को राजधानी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: शायद सड़क पर दिख रही इन अलग-अलग रंग और अलग प्रकार की पट्टियों के बारे में नहीं जानते होंगे आप…?

बस्‍तर-सरगुजा में सामान्‍य से कम पारा

बस्तर संभाग में जगदलपुर का तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, यह सामान्य (Chhattisgarh Weather) से कम है। इसी के साथ ही सरगुजा (अंबिकापुर) में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री कम रहा।

चार दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3-4 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश (Chhattisgarh Weather) हिस्सों में तेज गर्मी रहने की संभावना है। दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। ऐसे में लोगों को लू और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। भीषण गर्मी की संभावना को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है।

ये खबर भी पढ़ें: CBI Raid Breaking: पूर्व CM Bhupesh Baghel और Congress विधायक Devendra Yadav के घर CBI की दबिश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article