Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर मानसून सक्रिय, अगले एक सप्ताह तक बारिश के आसार, 33 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

Chhattisgarh (CG) Weather Monsoon Update Barish Alert 24 june-26 june 2025: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने 26 जून से तेज बारिश और 33 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। जानें आज का मौसम और अगले सप्ताह का हाल।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh (CG) Weather Monsoon Update

Chhattisgarh (CG) Weather Monsoon Update

Chhattisgarh (CG) Weather Monsoon Update 24 June: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने 26 जून से प्रदेशभर में व्यापक बारिश की संभावना जताई है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ अंधड़ और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है।

Advertisment

पिछले 24 घंटे में बदला मौसम, तापमान में गिरावट

बीते 24 घंटों में राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, जिससे तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली। माना में अधिकतम तापमान 34.1°C और पेंड्रारोड में न्यूनतम तापमान 22.0°C रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा और बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं, जिससे अगले दिनों में बारिश तेज होने के संकेत हैं।

[caption id="attachment_845062" align="alignnone" width="1073"]Chhattisgarh (CG) Weather Monsoon Update न्यूनतम तापमान[/caption]

[caption id="attachment_845064" align="alignnone" width="1073"]maximum temperature on 24 june अधिकतम तापमान 24 जून[/caption]

Advertisment

रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ में बारिश की बौछारें

राजधानी रायपुर में आज (Chhattisgarh Weather Update) आकाश मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बिलासपुर और रायगढ़ में भी सोमवार को बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। वहीं बलरामपुर जिले में सबसे अधिक 40 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पिछले छह दिनों में राज्य में 22.69 मिमी औसत बारिश हुई है।

Chhattisgarh (CG) Temperature Weather Monsoon UpdateChhattisgarh (CG) Temperature Weather Monsoon Update33 जिलों में यलो अलर्ट, बिजली गिरने का खतरा

मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी 33 जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। आगामी दो दिनों तक मानसून की रफ्तार धीमी रह सकती है, लेकिन इसके बाद एक बार फिर तेज़ बारिश होने के आसार हैं।

जून में सामान्य से कम हुई बारिश, 26 जिलों में भारी कमी

[caption id="attachment_845071" align="alignnone" width="1090"]Chhattisgarh (CG) Temperature Weather Monsoon Update Chhattisgarh (CG) Temperature Weather Monsoon Update[/caption]

Advertisment

छत्तीसगढ़ में जून महीने की शुरुआत के बाद से अब तक औसत से करीब आधी बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में अब तक 41.0 मिमी औसत वर्षा हुई है, जबकि सामान्य औसत 81.0 मिमी होती है। बलरामपुर एकमात्र ऐसा जिला रहा जहां सामान्य से अधिक बारिश हुई है, वहीं दंतेवाड़ा में सामान्य स्तर की वर्षा दर्ज की गई। शेष 26 जिलों में वर्षा सामान्य से कम रही, जिनमें से 17 जिलों में बेहद कम और 9 जिलों में कम बारिश रिकॉर्ड की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, जून के पहले 10-12 दिन अक्सर गर्म रहते हैं और फिर बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में बनने वाले लो प्रेशर एरिया या चक्रवातों के प्रभाव से मानसून सक्रिय होता है। इस साल भी कुछ वैसा ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है।

मई में रिकॉर्ड बारिश, अब ठहरा मानसून

मई में छत्तीसगढ़ में रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई थी। राज्य में 22 से 28 मई के बीच 53.51 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी, जो सामान्य से 374 फीसदी अधिक थी। मानसून की समय से पहले एंट्री के बाद भी पिछले 12 दिनों से यह ठहरा हुआ है और ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाया है।

Advertisment

हालांकि, तापमान की बात करें तो इस बार राहत देखने को मिली है। जून 2024 में अधिकतम तापमान 45.7°C दर्ज किया गया था, जबकि इस साल अब तक अधिकतम तापमान 42 से 43°C के बीच रहा है। वहीं न्यूनतम तापमान 23.5°C (19 जून) रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले साल के औसतन 27.7°C से काफी कम है।

विषयजून 2025जून 2024अंतर / विवरण
अधिकतम तापमान (अधिकतम)42-43°C45.7°C (1 जून को)इस वर्ष लगभग 2-3 डिग्री कम
न्यूनतम तापमान (अधिकतम)23.5°C (19 जून)27.7°C (महीना भर का औसत)इस वर्ष ठंडक अधिक
जून माह में औसत वर्षा41.0 मिमीसामान्य औसत: 81.0 मिमीलगभग 50% कम बारिश
मई माह में वर्षा वृद्धि374% सामान्य से अधिक-मई में रेकॉर्ड तोड़ बारिश
22-28 मई की वर्षा (औसत)53.51 मिमी-मानसून की अर्ली एंट्री के कारण
सालाना सामान्य मानसून वर्षाअनुमानित: 1200 मिमी1276.3 मिमीइस बार सामान्य से थोड़ी कम संभावना
जिले जहाँ सामान्य से अधिक वर्षाबलरामपुर-इकलौता जिला जहां नॉर्मल से बहुत अधिक वर्षा
जिले जहाँ सामान्य वर्षादंतेवाड़ा-अकेला जिला जहाँ सामान्य बारिश हुई
सामान्य से कम वर्षा वाले जिले26 जिले (17 में बहुत कम, 9 में कम)-लगभग पूरे प्रदेश में वर्षा की कमी

रायपुर समेत कई जिलों में चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं। वहीं मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रायपुर में 24 जून को आकाश मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

इसके अलावा बड़े बचेली, देवभोग, बीजापुर, दरभा, गंगालूर, महासमुंद, दंतेवाड़ा, अंबिकापुर, कवर्धा समेत कई क्षेत्रों में 1 से 6 सेमी तक वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मौसम विज्ञानियों ने 24 और 25 जून को प्रदेश में वज्रपात और भारी बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया है।

इस इमेज से समझिए मानसून की रफ्तार

[caption id="attachment_845085" align="alignnone" width="1100"]speed of monsoon मानसून की ये स्थिति गुरुवार की है। मानसून छत्तीसगढ़ से आगे बढ़ चुका है।[/caption]

[caption id="attachment_845086" align="alignnone" width="1069"]speed of monsoon मानसून की ये स्थिति मंगलवार की है। 75% हिस्से को कवर चुका है।[/caption]

[caption id="attachment_845087" align="alignnone" width="1090"]speed of monsoon मानसून की ये स्थिति सोमवार की है। 40% हिस्से तक ही पहुंचा था।[/caption]

सरगुजा में बाढ़ से हादसा, चार लोग बहे

तेज बारिश (Chhattisgarh Weather Update) के चलते सरगुजा में मैनी नदी में आई बाढ़ में मां-बेटे समेत चार लोग बह गए। दो महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो बच्चों की तलाश जारी है। यह घटना ढोड़ागांव क्षेत्र की है, जहां सभी पुटू (जंगली मशरूम) बीनने गए थे।

ये भी पढ़ें:  CG RERA का बड़ा फैसला: फ्लैट का आधिपत्य न देने पर रजत बिल्डर्स को लौटाने होंगे 57.97 लाख रुपये, खरीदार को मिला न्याय

16 दिन पहले आया मानसून, 64 साल का रिकॉर्ड टूटा

इस वर्ष छत्तीसगढ़ में मानसून सामान्य समय से 16 दिन पहले ही पहुंच गया था, जो राज्य के 64 साल के मौसम इतिहास में पहली बार हुआ। इससे पहले सबसे जल्दी मानसून वर्ष 1971 में 1 जून को पहुंचा था। 19 जून तक पूरे प्रदेश को मानसून कवर कर चुका है।

अगले एक सप्ताह छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज बारिश, बिजली गिरने और अंधड़ की संभावनाएं बनी हुई हैं। नागरिकों को सावधानी बरतने और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Red Carpet Fashion Show: दुर्ग में छत्तीसगढ़ का पहला रेड कार्पेट फैशन शो, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बढ़ाई शोभा

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Chhattisgarh Rain CG weather update chhattisgarh weather update chhattisgarh weather alert छत्तीसगढ़ बारिश छत्तीसगढ़ मौसम अलर्ट CG rain forecast Monsoon Chhattisgarh lightning warning वज्रपात चेतावनी मानसून छत्तीसगढ़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें