Chhattisgarh (CG) Weather Monsoon Update 21 June – 22 June 2025: छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार फिलहाल धीमी पड़ी है, लेकिन बारिश का सिलसिला अब भी थमा नहीं है। सरगुजा से लेकर राजधानी रायपुर तक बादलों की आवाजाही और बारिश का दौर (Chhattisgarh rain alert) बना हुआ है।
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने पहले सरगुजा से रायपुर तक दस्तक दी थी, लेकिन अब तक प्रदेश के मध्य और दक्षिण हिस्सों में इसकी सक्रियता कम देखी गई है। मौसम विभाग ने शनिवार को कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग (Chhattisgarh Weather Update) ने रायपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बालोद, सुकमा और बीजापुर जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, सूरजपुर, सुरगुजा, कोरिया और बलरामपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में अगले तीन घंटों के भीतर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली (Lightning Warning) गिरने की आशंका है।
कहीं झमाझम तो कहीं हल्की फुहारें
हाल के आंकड़ों के अनुसार, सरगुजा संभाग के कुनकुरी में सबसे अधिक 160 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा कुसमी में 150 मिमी, सामरी में 120 मिमी, बगीचा में 100 मिमी, मनोरा और जशपुर में 90 मिमी, जबकि मुकडेगा, कांसाबेल, दुलदुला और लैलूंगा जैसे इलाकों में 60-70 मिमी तक वर्षा हुई है।
गरज-चमक के साथ बारिश के आसार
राजधानी रायपुर (Raipur Weather) में शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, यहां गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। शुक्रवार को भी रायपुर में बादल छाए रहे और हल्की फुहारें पड़ीं, जिससे गर्मी से राहत मिली।
तेज हवाओं और बिजली से सतर्क रहने की अपील
मौसम विभाग (Chhattisgarh Weather Update) ने आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। बारिश के दौरान खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे जाने से बचने को कहा गया है। बिजली गिरने की घटनाओं से बचने के लिए घरों या सुरक्षित स्थानों में रहने की सलाह दी गई है। विभाग ने यह भी कहा कि रविवार के बाद बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आ सकती है।
बारिश के साथ राहत, लेकिन सतर्कता जरूरी
जहां एक ओर बारिश से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है, वहीं आंधी और बिजली गिरने जैसी घटनाओं को देखते हुए सतर्कता भी जरूरी हो गई है। आने वाले दिनों में यदि मानसून की रफ्तार (Monsoon Chhattisgarh) बढ़ती है, तो यह किसानों और आमजन के लिए बड़ी राहत का सबब बन सकती है। फिलहाल, मौसम के इस मिजाज में सतर्कता और सावधानी बरतना ही समझदारी होगी।