छत्‍तीसगढ़ का मौसम: सरगुजा संभाग में शीतलहर का कहर, प्रदेश में अगले तीन दिन ठंडी से राहत, जानें आपके शहर का हाल

Chhattisgarh Weather Update: सरगुजा संभाग में शीतलहर का कहर, बलरामपुर में रात का सबसे कम पारा 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं सबसे ज्‍यादा दिन का तापमान 31.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा।

Chhattisgarh Weather Update/ ambikapur weather

Chhattisgarh Weather Update

 Chhattisgarh Weather Update: छत्‍तीसगढ़ सरगुजा संभाग में शीतलहर का कहर जारी है। जहां कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया है। अंबिकापुर और मैनपाठ इलाके में ठिठुरन बढ़ी है। हालांकि मौसम विभाग ने अब अगले तीन दिनों के लिए मौसम में राहत के संकेत दिए हैं।

बलरामपुर (Balrampur Weather Update) में रात का सबसे कम पारा 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं सबसे ज्‍यादा दिन का तापमान 31.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। इसके अलावा अब करीब तीन डिग्री तक न्‍यूनतम तापमान में बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा सकती है। इसी के साथ ही प्रदेश में मौसम ड्राई रहेगा।

रायपुर में खुला रहा मौसम, खिली रही धूप

शनिवार को राजधानी में दिन के समय धूप खिली रही। वहीं रायपुर में रात का पारा 12.9 डिग्री रिकॉर्ड (Chhattisgarh Weather Update) किया गया। दिन का पारा 30 डिग्री तक पहुंचा है। यह सामान्‍य से 2.5 डिग्री ज्‍यादा रहा। वहीं आज रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्‍यूनतम 13 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास: 05 जनवरी 1970 में भारत में केन्द्रीय बिक्री कर अधिनियम अस्तित्व में आया था। Today’s History

सरगुजा में शीतलहर का कहर

छत्‍तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में शीतलहर (Chhattisgarh Weather Update) का असर जारी है। प्रदेश के उत्‍तरी इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अंबिकापुर में न्‍यूनतम तापमान में 7.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह तापमान सामान्‍य से 3 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया। पेंड्रा में भी काफी ठंडी रही जहां भी तापमान सामान्‍य से 3 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया। वहीं बलरामपुर में 5.4 डिग्री रात का पारा रिकॉर्ड किया गया।

मैदानी इलाकों में दुर्ग संभाग ठंडा

प्रदेश के मैदानी इलाके की बात करें तो दुर्ग संभाग (Chhattisgarh Weather Update) में सबसे ज्‍यादा ठंडा रहा। दुर्ग में रात का पारा 9.4 डिग्री रहा। जिले में शीतलहर के हालात हैं। हालांकि दिन की बात करें तो यहां पारा 31.4 डिग्री रिकॉर्ड जो औसत से 4 डिग्री ज्‍यादा था।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ का मौसम: सरगुजा संभाग में शीतलहर का कहर, प्रदेश में अगले तीन दिन ठंडी से राहत, जानें आपके शहर का हाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article