हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में होगी बारिश
-
7 अप्रैल को बरसेंगे मेघा
-
अप्रैल में 18 बार होगा पारा 40
CG Weather Report: मार्च का महीना खत्म होने के बाद अप्रैल में गर्मी ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ में भी गर्मी (CG Weather Report) का प्रकोप देखने को मिला है। तेज धूप के कारण लोगों ने दोपहर में घर से बाहर निकलना कम कर दिया है। जबकि सुबह से ही सूरज की किरणें लोगों को चुभने लगी हैं।
अप्रैल का महीना शुरू हुए अभी सिर्फ 5 दिन ही बिते हैं, लेकिन गर्मी ने लोगों की हालात खराब कर दी है। यह महीना छत्तीसगढ़ निवासियों के लिए मिला जुला रहने वाला है। हालांकि जीतनी गर्मी पिछले साल छत्तीसगढ़ में पड़ी थी कुछ इसी तरह की गर्मी का सामना एक बार फिर लोगों को करना पड़ सकता है।
चलिए आपको बताते हैं कि पिछले साल अप्रैल और इस साल के अप्रैल की गर्मी (CG Weather Report) में कितना फर्क रहने वाला है और पिछले साल से कितनी ज्यादा गर्मी इस साल लोगों को झेलनी पड़ सकती है।
अप्रैल में गर्मी करेगी बेहाल
छत्तीसगढ़ में अप्रैल महीने में इस बार गर्मी का एहसास लोगों को काफी होने वाला है। दरअसल इस साल अप्रैल 2024 में 5 अप्रैल का दिन सबसे गर्म (CG Weather Report) रहा। जबकि सबसे कम तापमान 8 अप्रैल को रहेगा। दरअसल 8 अप्रैल को तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जतया जा रहा है।
जबकि रात में भी गर्म हवाएं चलने का अनुमान जताया जा रहा है। 19 अप्रैल के बाद छत्तीसगढ़ में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं रहेगा। जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद होगी।
रात में मिलेगी थोड़ी राहत
यूं तो छत्तीसगढ़ में दिन में सूरज आग उगलने वाला हे, लेकिन रात में छत्तीसगढ़ निवासियों को थोड़ी बहुत राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल जहां दिन में पारा 40 डिग्री सेल्सियस (CG Weather Report) के पार रहने वाला है तो वहीं रात सूरज ढलते-ढलते पारा नीचे आने लगेगा।
रात के समय पारा 24 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद जताई जा रही है। जबकि धीमी-धीमी हवाएं भी चलते रहेगी। जिससे यकीनन छत्तीसगढ़ वासियों को गर्मी से थोड़ी राहत तो जरूर मिलने वाली है। वहीं अप्रैल 2023 में रात को गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिलती हुई दिखाई दी थी। खास बात यह है कि पिछली बार से इस बार छत्तीसगढ़ में ज्यादा गर्मी लोगों का हाल ज्यादा बेहाल करती हुई दिखाई दे सकती है।
ये भी पढ़ें- MP Weather Report: पिछली बार से ज्यादा तपेगा MP, रात भी छुड़ाएगी पसीने; जानें अप्रैल महीने का हाल
इस दिन होगी बारिश
40 डिग्री सेल्सियस की गर्मी झेलने वाले छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए एक खुशखबरी भी है। दरअसल 7 अप्रैल को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। छत्तीसगढ़ में 7 अप्रैल को 25 प्रतिशत बारिश (CG Weather Report) हो सकती है। जबकि 75 प्रतिशत आसमान में बादल छाए रहेंगे।
इस दौरान 7 कि.मी./घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। जबकि तूफान की संभावना सिर्फ 3 प्रतिशत है। इसके अलावा 26 और 27 अप्रैल को आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत जरूर मिल सकती है।
ये भी पढ़ें- जबलपुर में रिश्वतखोर ASI गिरफ्तारः फर्जी शिकायत की कहानी गढ़कर प्रॉपर्टी डीलर से मांगे 20 लाख, लोकायुक्त ने पकड़ा
अप्रैल 2023 में कैसी रही गर्मी
अप्रैल 2024 का महीना छत्तीसगढ़ के लिए काफी तपता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन पिछले साल अप्रैल में भी पारा कुछ इस तरह का रहा था। उस समय भी दिन में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से लेकर 41 डिग्री सेल्सियस (CG Weather Report) के बीच बना हुआ था, लेकिन खास बात यह है कि उस समय सिर्फ 9 दिन पारा 40 के पार गया था।
जबकि अप्रैल 2024 में 40 का आंकड़ 18 बार पार (CG Weather Report) हो सकता है। इससे साफ समझा जा सकता है कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी अप्रैल में छत्तीसगढ़ के लोगों को गर्मी से राहत मिलती हुई दिखाई नहीं दे रही है।