हाइलाइट्स
-
16 दिन में प्रदेश में सक्रिय हुआ मानसून
-
आज और कल भी हल्की व तेज बारिश
-
प्रदेश में 26 जून से होगी अच्छी बारिश
CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री के 16 दिन में मानसून पूरे छत्तीसगढ़ में सक्रिय हुआ है।
प्रदेश में अब दक्षिण-पश्चिम मानसून कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर पहुंचा और मानसून के आने की घोषणा कर दी गई है। इसी के साथ ही छत्तीसगढ़ में अब अच्छी बारिश को लेकर सिस्टम बनने लगे हैं।
प्रदेश में 1 जून से अब तक 74.4 मिलीमीटर बारिश हो हुई है। जब्कि ये बारिश औसत से 36 प्रतिशत कम है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में औसत बारिश 115 मिलीमीटर होना थी। हालांकि इस महीने में कबीरधाम जिले का कोटा पूरा हो चुका है।
यहां अब तक 140 एमएम बारिश रिकॉर्ड (CG Monsoon Update) की गई है, जो औसत से 21 प्रतिशत बारिश ज्यादा रिकॉर्ड की गई है।
कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने छत्तीसगढ़ (CG Monsoon Update) के 12 से ज्यादा जिलों में आने वाले 18 घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में कहीं-कहीं बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही कहीं-कहीं तेज आंधी चलने की संभावना भी जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मानपुर-मोहला-अंबागढ़-चौकी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर तथा नारायणपुर जिले में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
आज इन इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पेंड्रा में दिन के समय में धूप निकल रही है। हालांकि शाम के समय में मौसम (CG Monsoon Update) में बदलाव के साथ ही अच्छी बारिश होने की संभावना है।
वहीं रायगढ़ में शाम के बाद बारिश की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में 26 से भारी बारिश
छत्तीसगढ़ में मानसून (CG Monsoon Yellow Alert) सक्रिय हो गया है। प्रदेश के कई इलाकों में अब अच्छी बारिश हो रही है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. गायत्री वाणी ने बताया कि छत्तीसगढ़ (CG Monsoon Update) में 26 जून से भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं 24 और 25 जून को भी गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है।
प्रदेश में यहां हुई औसत वर्षा
छत्तीसगढ़ (CG Monsoon Update) के बालोद, बलौदाबाजार, बीजापुर, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर, खैरागढ़-गंडई, छुईखदान, मुंगेली, नारायणपुर, रायपुर और सुकमा में औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है।
एक सप्ताह में अच्छी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ (CG Monsoon Update) में 23 जून तक की बात करें तो जरूर कम बारिश हुई है, लेकिन मानसून (CG Monsoon Update) के रायपुर पहुंचने के बाद से मानसूनी गतिविधियां और तेज हो गई है।
इसका असर आने वाले एक सप्ताह में अच्छी बारिश के आसार हैं। इसमें जून महीने का कोटा पूरा होने की भी संभावना है।
बिलासपुर में सामान्य से नीचे आया पारा
बिलासपुर जिले में मानसून (CG Monsoon Update) पहुंच चुका है। यहां दिन का पारा सामान्य से लगभग पांच डिग्री तक नीचे आ गया है।
हालांकि इससे गर्मी और उमस से राहत नहीं मिली है। रविवार को दिन भर बादल रहे। कुछ जगहों पर हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग ने सोमवार को गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Monsoon Latest Update 2024: देश में मानसून की दस्तक, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट; गर्मी से मिली राहत
ऐसे बन रहा मानसूनी सिस्टम
छत्तीसगढ़ (CG Monsoon Update) में एक पूर्वी-पश्चिम द्रोणिका मध्य राजस्थान के ऊपर है, चक्रवाती विस्तार एमपी से होते हुए दक्षिण छत्तीसगढ़ तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर है।
इसी तरह दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर तक चक्रवाती विस्तार समुद्र तल से 1.5 से 7.6 किलोमीटर ऊपर है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका है।
एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर साइक्लोन सर्कुलेशन से दक्षिण महाराष्ट्र तट तक समुद्र तल से 3.8 किमी ऊपर है। सोमवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।