हाइलाइट्स
-
समुद्र की ओर से आ रही नमी से बारिश
-
दो द्रोणिका का असर प्रदेश में भी होगा
-
29 जून तक कई इलाकों में भारी बारिश
CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग रायपुर ने 26 जून से मानसूनी एक्टिविटी तेज होने का पूर्वानुमान जारी किया है।
26 से 29 जून तक प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं आज दोपहर के समय में बिलासपुर और सरगुजा संभाग में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
इसके साथ ही इन संभागों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है।
मौसम वैज्ञानिक रायपुर डॉ. गायत्री वाणी ने बताया कि बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में अगले 3 घंटों में बारिश (CG Monsoon Update) और आंधी की शुरू हो गई है।
प्रदेश के जिले जांजगीर-चांपा, जशपुर, कोरबा, रायगढ़, सक्ती, सरगुजा जिले में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो रही है।
इसके साथ ही इन इलाकों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल रही है। वहीं बादलों के कारण बिजली गिरने की संभावना भी है।
बलरामपुर में हो रही बारिश
छत्तीसगढ़ एसडीएमए (SDMA) ने जानकारी दी है कि बलरामपुर जिले में अचानक से मौसम (CG Monsoon Update) में बदलाव हुआ है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ ही आंधी चली।
वहीं बारिश भी शुरू हो गई है। इससे पहले क्षेत्र के लोगों को गर्मी और उमस ने बेहाल कर दिया था। इस बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है।
आज से बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां
छत्तीसगढ़ (CG Monsoon Update) में आज यानी 26 जून से बारिश की गतिविधियां फिर से बढ़ जाएगी। इस बीच प्रदेश में कहीं हल्की, कहीं मध्यम और कहीं तेज बारिश होगी।
इतना ही नहीं प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आंधी की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। इस तरह का मौसम 29 जून तक बना रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार कुछ चक्रवाती सिस्टम बन रहे हैं, इससे समुद्र की ओर से नमी आने का सिलसिला जारी है। इससे मौसम में बदलाव हो गया।
बता दें कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून की गतिविधियां पिछले एक-दो दिन से रुकी हुई सी थी।
ये खबर भी पढ़ें: New DGP in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ का अगला डीजीपी कौन ? अशोक जुनेजा अगले महीने होंगे रिटायर
इन द्रोणिका से प्रदेश में बारिश
मौसम वैज्ञानिक डॉ. गायत्री वाणी ने जानकारी दी कि गुजरात के ऊपर चक्रवात (CG Monsoon Update) से लेकर मध्यप्रदेश, दक्षिण-पूर्व उत्तरप्रदेश होते हुए उत्तर-पश्चिम बिहार तक द्रोणिका का असर है।
यह द्रोणिका सक्रिय है। इसके अलावा एक द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश के ऊपर बने चक्रवात से पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगेय पश्चिम बंगाल से उत्तर-पूर्वी असम तक सक्रिय बनी हुई है।
इन द्रोणिकाओं के असर से प्रदेश में समुद्री हवा आ रही है। इसके चलते बुधवार से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।
इसके चलते अगले पांच दिनों तक पूरे प्रदेश में हल्की से भारी बारिश की संभावना है।