हाइलाइट्स
-
तेलंगाना में चक्रवाती एक्टिविटी का असर
-
प्रदेश में 3 दिन प्री-मानसून की एक्टिविटी
-
पांच दिनों में बारिश के साथ गिरेगा पारा
Monsoon Active in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दस दिन पहले मानसून की एंट्री हो गई है, लेकिन प्रदेश में अभी प्री-मानसून की बारिश हो रही है।
वहीं मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि इसे प्री-मानसून की कैटेगरी में ही रखा गया है।
अभी पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून के एक्टिव (Monsoon Active in Chhattisgarh) होने में समय है। हालांकि मानसून अब आगे बढ़ गया है। मानसून दो से तीन दिन में छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाके में सक्रिय हो जाएगा।
मौसम विभाग के अनसुार अभी मानसून बस्तर संभाग में सक्रिय है। यहां से मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। आईएमडी के अनुसार प्री-मानसूनी बारिश 24 घंटे में बिहार, झारखंड, गांगेय बंगाल में शुरू होगी।
21-22 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश भीगेगा। इसके साथ ही ममानसून का पश्चिमी सिरा भी 10 दिन बाद गुजरात से आगे बढ़ जाएगा।
छत्तीसगढ़ के करीब सभी संभागों के अधिकांश जिलों में अगले दो से तीन दिनों तक प्री-मानसून की अच्छी बारिश रिकॉर्ड की जाएगी।
इस दौरान मानसून के आगे बढ़ने की अनुकूल परिस्थितियां भी बन रही हैं।
तीन दिन में उत्तर की ओर बढ़ेगा मानसून
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ में मानसून आगे बढ़ने लगा है। मानसून आज राजनांदगांव, दुर्ग धमतरी और गरियाबंद के कुछ हिस्से तक आगे बढ़ गया है। अगले 2 से 3 दिनों में इसके उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
दो से तीन डिग्री गिरेगा पारा
मौसम वैज्ञानिक डॉ. गायत्री वाणी ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में अब प्री-मानसून की एक्टिविटी (Monsoon Active in Chhattisgarh) तेज होने वाली है।
अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश के लगभग सभी संभागों के जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश के आसार हैं।
इस दौरान अगले पांच दिनो में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिल सकती है।
तेलंगाना में चक्रवाती एक्टिविटी
एक चक्रवाती परिसंचरण तटीय आंध्र प्रदेश और उससे सटे तेलंगाना पर समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर स्थित है। इसके चलते (Forecast For Tomorrow) प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की व तेज बारिश के आसार हैं।
इसी के साथ मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि (Warning For Tomorrow) प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आंधी चलने और बारिश की संभावना है।
मानसून में तीन दिन की देरी
छत्तीसगढ़ के मध्य में मानसून (Monsoon Active in Chhattisgarh) पहुंचने में लगभग तीन दिन बचे हैं। 10 जून तक मानसून के रायपुर पहुंचने की सामान्य तारीख है।
जबकि यह सुकमा और बीजापुर तक ही सीमित है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मानसूनी एक्टिविटी तेज होने लगी है। प्रदेश में जल्द ही मानसून सक्रिय हो जाएगा।
सरगुजा संभाग में हो रही बारिश
छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में अचानक से मौसम में बदलाव हुआ है। मौसम के बदलने से इलाके में कहीं बूंदाबांदी और कहीं हल्की बारिश (Monsoon Active in Chhattisgarh) भी रिकॉर्ड की जा रही है।
इससे इलाके का तापमान ठंडा हुआ है। हल्की बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है।
आज प्रदेश में बारिश के आसार
मौसम (Monsoon Active in Chhattisgarh) विज्ञान केंद्र के द्वारा जानकारी दी गई कि आज राजधानी समेत प्रदेश के सभी संभागों में हल्की व कहीं-कहीं तेज बारिश के आसार हैं।
बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा पारा 39.6 डिग्री सेल्सियस डोंगरगढ़ में रहा। वहीं सबसे कम तापमान 23.5 डिग्री रायपुर में रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार आज रायपुर, बस्तर संभाग, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा के जिलों में बारिश की संभावना है।
आज रायपुर, बलौदा बाजार, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, पेंड्रा रोड, रायगढ़, मुंगेली में बारिश हो सकती है।
इसी तरह सरगुजा, सुकमा, सूरजपुर, जशपुर, कोरिया, दंतेवाड़ा, बलरामपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, बीजापुर जिले में भी हल्की व तेज बारिश के आसार हैं।
बिलासपुर में हो रही वर्षा
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur Weather Update) संभाग में पिछले तीन दिन से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। बुधवार को तापमान सामान्य से कम रहा, हालांकि उमस और गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिली। आज संभाग के कई इलाकों में बारिश हो रही है।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarhi Sagunia Saag Recipe: छत्तीसगढ़ में फेमस है सगुनिया साग, आप इसे आज ही बनाएं और परिवार के साथ खाएं
आज सरगुजा में भी बारिश
इसके साथ ही सरगुजा संभाग में भी प्री-मानसूनी बारिश की एक्टिविटी (Monsoon Active in Chhattisgarh) तेज होती दिख रही है।
मौसम विभाग ने आज संभाग के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। अंबिकापुर में प्री-मानसून की बारिश की संभावना है।
सरगुजा संभाग के सरगुजा, बलरामपुर और सूरजपुर के कई इलाकों में गुरुवार को बारिश के आसार हैं। बुधवार को सरगुजा में बारिश नहीं हुई, हालांकि संभाग के अन्य जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई।