CG Monsoon Update: छत्‍तीसगढ़ में फिर लौटा बारिश का दौर, 24 घंटे में चार जिलों में भारी बारिश, 14 जिलों में यलो अलर्ट

CG Monsoon Update: छत्‍तीसगढ़ में फिर लौटा बारिश का दौर, 24 घंटे में चार जिलों भारी से भारी बारिश, 14 जिलों में यलो अलर्ट

CG Monsoon Update

CG Monsoon Update: छत्‍तीसगढ़ में पिछले एक सप्‍ताह से बारिश का दौर थमा हुआ था। जहां सरगुजा और बिलासपुर संभाग को छोड़कर अन्‍य संभागों में धूप निकल रही है। इसके चलते लोग उमस और गर्मी से बेहाल हो रहे थे।

लेकिन फिर से मानसून (CG Monsoon Update) का सिस्‍टम प्रदेश में एक्टिव हुआ है। इसको लेकर मौसम विभाग ने चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। जहां अति से भारी बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी (CG Monsoon Update) रायपुर ने 24 अगस्‍त 2024 से प्रदेश के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इसी के चलते आज शनिवार को रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्‍तर, दुर्ग संभाग के कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं मध्‍यम सुबह से ही बारिश हो रही है। यह बारिश का दौर अगले दो दिनों तक जारी रहेगा।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

CG IMD Bulletin

आईएमडी रायपुर ने छत्‍तीसगढ़ (CG Monsoon Update) के बिलासपुर संभाग और बीजापुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जहां अति से भी भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने 24 घंटे में बिलासपुर संभाग के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली और बस्‍तर संभाग के बीजापुर जिले में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

इन जिलों में जारी किया यलो अलर्ट

मौसम विभाग रायपुर ने प्रदेश के 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। जहां कहीं-कहीं भारी बारिश (CG Monsoon Update) की संभावना जताई है।

आईएमडी के अनुसार मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायगढ़, कोरबा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सुकमा, कांकेर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात व मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।

ये खबर भी पढ़ें: sholay का रीमेक बनाएंगे Salman Khan, इस किरदार को निभाना चाहते हैं एक्टर, देखें Video

छत्‍तीसगढ़ में अब औसत बारिश का आंकड़ा कम

मौसम विभाग के द्वारा जानकारी दी गई है कि 1 जून से 23 अगस्त तक 880 एमएम वर्षा (CG Monsoon Update) रिकॉर्ड की गई है। यह औसत मात्र बारिश से मात्र तीन प्रतिशत ही अधिक है।

जबकि अगस्‍त की शुरुआत में यह आंकड़ा 26 प्रतिशत के आसपास था। प्रदेश में छह जिले ऐसे हैं, जहां औसत से ज्‍यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं पांच जिले ऐसे भी हैं जहां औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article