CG Monsoon Update: दो दिन में बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और यलो अलर्ट

CG Monsoon Update: दो दिन में बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और यलो अलर्ट

CG Monsoon Update

CG Monsoon Update

CG Monsoon Update: छत्‍तीसगढ़ के उत्‍तरी इलाकों में अगले दो दिनों में भारी बारिश होगी। इसके चलते बिलासपुर और सरगुजा संभाग में अति से भी भारी बारिश होगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश के अन्‍य हिस्‍सों में मध्‍यम से हल्‍की बारिश होगी। वहीं प्रदेश के अधिकतर हिस्‍सों में छुटपुट बारिश हो रही है।

आईएमडी ने जानकारी दी कि गंगीय पश्चिम बंगाल (CG Monsoon Update) पर बने गहरे अबदाब (Deep Depression) क्षेत्र के पश्चिम दिशा में झारखंड व उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है। इसके प्रभाव के कारण उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते बिलासपुर और सरगुजा संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है।

उत्‍तरी इलाकों को छोड़कर राहत

IMD Raipur Bulletin

छत्‍तीसगढ़ (CG Monsoon Update) में अब उत्‍तरी इलाकों को छोड़कर शेष इलाकों में भारी बारिश का दौर थम गया है। अब कहीं-कहीं छुटपुट बारिश हो रही है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है। वहीं अभी सरगुजा और बिलासपुर संभाग में बारिश का दौर जारी है। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्‍योंकि उत्‍तरी इलाकों में मानसून भी लगभग लेट आया था।

प्रदेश में मानसून (CG Monsoon Update) की एंट्री की बात करें तो मानसून की एंट्री 10 जून को बस्‍तर संभाग के सुकमा जिले से हो गई थी, लेकिन सरगुजा संभाग उत्‍तरी इलाके में इसकी सक्रियता 23 जून के बाद हुई थी।

मौसम विभाग के अनुसार उत्‍तरी इलाके में मानसून के अंत तक बारिश का दौर जारी रहता है। शुरुआत में जरूर यहां लोगों को बारिश का इंतजार रहता है, जबकि मानसून की सक्रियता भी यहां देर तक रहती है।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का आरोप- सरकार ही दे रही अंधविश्‍वास को बढ़ावा, इसके निवारण के लिए पहले चलते थे कार्यक्रम

24 घंटे में यहां ऑरेंज अलर्ट

IMD Raipur Bulletin

मौसम विभाग रायपुर ने 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है वे जिले कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर व बलरामपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

24 घंटे में यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने छत्‍तीसगढ़ के जिन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है, उनमें सरगुजा संभाग के जिले सरगुजा, जशपुर और बिलासपुर संभाग के गौरेला-पेंड्रा मरवाही, कोरबा व रायगढ़ जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

दो दिन में यहां होगी भारी बारिश

IMD Raipur Bulletin

आईएमडी रायपुर ने 48 घंटे के लिए ऑरेंज (CG Monsoon Update) अलर्ट जारी किया है। इसके तहत सरगुजा संभाग के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और बिलासपुर संभाग के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा कोरिया और मुंगेली जिले में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें: BJP सासंद ने बढ़ाई Amazon और Flipkart की चिंता: पीयूष गोयल को लिखा पत्र; कहा- छोटे व्यापारियों को होता है इससे नुकसान

औसत बारिश से ज्‍यादा वर्षा

प्रदेश में एक जून से 15 सितंबर तक की बात की जाए तो 1130.8 एमएम बारिश (CG Monsoon Update) रिकॉर्ड की गई है। यह औसत बारिश से 8 फीसदी ज्‍यादा है। बता दें कि प्रदेश में मानसून का जो कोटा है वह 99 प्रतिशत है, से ज्‍यादा वर्षा रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश का कोटा मात्र 10 एमएम बारिश के साथ पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article