छत्‍तीसगढ़ में कंपाने वाली ठंड: बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग में सामान्‍य से 5 डिग्री तक पारा गिरा, अंबिकापुर ठिठुरा

Chhattisgarh Cold Wave, cg weather forecast CG weather update: मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 3 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में रात के तापमान में कोई बदलाव होने के आसार नहीं है।

Chhattisgarh Cold Wave। cold in surguja

Chhattisgarh Cold Wave

Chhattisgarh Cold Wave: उत्‍तर से आ रही हवा ने छत्‍तीसगढ़ में ठिठुरन बढ़ा दी है। प्रदेश के तीन संभाग में अब कंपा देने वाली ठंड पड़ने लगी है। बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग में सामान्‍य से औसतन 4-5 डिग्री तक रात का पारा गिर गया है। वहीं हाड़ कंपा देने वाली ठंड अंबिकापुर में पड़ रही है। यहां रात का तापमान औसतन 8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में रात का पारा 7 डिग्री पर पहुंच गया है। ऐसे में लोग अब अलाव का सहारा ले रहे हैं।

मौसम विभाग रायपुर के अनुसार बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा (Chhattisgarh Cold Wave) संभाग में रात का पारा सामान्य से कम रहा। रायपुर और बस्तर संभाग में जरूर रात का पारा सामान्य रहा है। मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 3 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में रात के तापमान में कोई बदलाव होने के आसार नहीं है।

सरगुजा संभाग में कंपा देने वाली ठंड

CG Weather Bulletin

छत्‍तीसगढ़ में ठंड (Chhattisgarh Cold Wave) की शुरुआत सरगुजा संभाग से हुई है। इस संभाग में पिछले एक सप्‍ताह से ठंडी का दौर जारी है। अब यहां ठंड कंपा देने वाली है। हालत यह है कि अंबिकापुर में दिसंबर-जनवरी जैसी ठंड नवंबर के आखिरी पखवाड़े में ही पड़ रही है। अंबिकापुर में औसतन 8 डिग्री और पहाड़ी क्षेत्र में 7 डिग्री के करीब तापमान रिकॉर्ड किया गया।

सामन्‍य से पांच डिग्री कम रहा दुर्ग में तापमान

प्रदेश के दुर्ग (Chhattisgarh Cold Wave) जिले में रात के तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है। जहां शनिवार 23 नवंबर को दुर्ग में रात का तापमान 12.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य तापमान से लगभग 5 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया। सरगुजा के बाद दुर्ग सबसे ज्‍यादा ठंडा है।

ये खबर भी पढ़ें: सर्दियों में बच्चों के टिफिन के लिए बनाएं पौष्टिक लंच: तैयार करें मैथी-मक्का का चटपटा पराठा, ये रही आसान रेसिपी

रायपुर में अब दिन में भी पड़ने लगी ठंड

CG Weather Bulletin Update

प्रदेश की राजधानी में अब रात के समय में ठंडी (Chhattisgarh Cold Wave) का असर तेज हो गया है। यहां रात का पारा 15 डिग्री के आसपास है। वहीं अब दनि के समय में भी ठंड पड़ने लगी है। यहां दिन का पारा भी सामान्‍य से कम है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों के बाद ठंड में बढ़ोतरी होगी।

ड्राइव हवा के कारण बढ़ी ठंड

प्रदेश में ड्राई हवा के चलते ठंडी (Chhattisgarh Cold Wave) का असर बढ़ने लगा है। हालांकि मौसम विभाग ने आज 24 नवंबर को रायपुर में हल्के बादल रहने की संभावना जताई है। इस बीच दिन का पारा 29 डिग्री और रात का पारा 15 डिग्री तक रहने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: उत्तरी हवाओं के असर से MP में बढ़ी सर्दी, रात का टेम्प्रेचर 15 डिग्री के नीचे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article