छत्‍तीसगढ़ का मौसम: 24 घंटे के बाद बढ़ेगा तीन दिनों तक पांच डिग्री पारा, सुकमा गर्म; बलरामपुर रहा सबसे ठंडा

Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में सबसे ज्‍यादा तापमान दिन का 30 डिग्री सेल्सियस सुकमा में रिकॉर्ड किया गया। जबकि सबसे कम तापमान रात का 5.3 डिग्री बलरामपुर में दर्ज किया गया।

CG Weather Update

CG Weather Update

Chhattisgarh Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के कई इलाकों में शीत लहर जैसे हालात हैं। 24 घंटे तक रात के तापमान में ज्‍यादा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। इससे जरूर राहत मिलेगी। अगले तीन दिनों तक क्रमिक वृद्धि हो गई।

मौसम विभाग ने अनुसार रविवार को प्रदेश में मौसम शुष्‍क रहा। ठंडी हावाओं (Chhattisgarh Weather Update) से प्रदेश में रात के समय में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं दिन के समय में भी ठंडी का अहसास हो रहा है। प्रदेश में सबसे ज्‍यादा तापमान दिन का 30 डिग्री सेल्सियस सुकमा में रिकॉर्ड किया गया। जबकि सबसे कम तापमान रात का 5.3 डिग्री बलरामपुर में दर्ज किया गया।

आज भी शुष्‍क रहेगा प्रदेश का मौसम

IMD Raipur

आईएमडी रायपुर ने जानकारी दी कि प्रदेश में आज मौसम शुष्‍क (Chhattisgarh Weather Update) रहेगा। ड्राई ठंडी हवाएं चलने से हाड़ कंपा देने वाली ठंडी से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें: Aaj ka Panchang: गुरुवार को भरणी नक्षत्र, करणी योग में आएगी दशमी तिथि, देखें राहुकाल और सूर्योदय सूर्यास्त का समय

रायपुर में आज सामान्‍य रहेगा मौसम

IMD Raipur Bulletin

राजधानी रायपुर में आज 9 जनवरी को मौसम सामान्‍य रहेगा। हालांकि ठंड (Chhattisgarh Weather Update) का असर जारी है। मौसम साफ रहने से दिन और रात के तापमान में भी बदलाव होने की संभावना है। आज का दिन का तापमान 29 डिग्री और रात का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए जाने की संभावना है।

जीपीएम में 7 डिग्री रहा रात का पारा

गौरेला जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड (Chhattisgarh Weather Update) से जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोग बेहाल हैं। शीतलहर की चपेट में पूरा इलाका है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। गौरेला पेंड्रा मरवाही में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: रोड पर साइकिलिंग कर रहे बच्चों के बीच से निकली मर्सिडीज कार, फिर देखें पार्किंग में क्‍या हुआ हाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article