CG Monsoon Update: रायपुर-दुर्ग समेत 4 संभागों में यलो अलर्ट, सरगुजा-बस्तर में बारिश-बिजली की चेतावनी

CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आने वाले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। जानें 7 दिन का विस्तृत मौसम अपडेट।

CG Monsoon Update

CG Monsoon Update

CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार एक-दो जगहों पर बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

कम हुई बारिश 

राज्य में 1 जून से बारिश की कमी बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की उत्तरी सीमा अब महाराष्ट्र के मुंबई, अहमदनगर, अलीगढ़ और ओडिशा तक पहुंच गई है।

इस बीच पूर्वोत्तर भारत पर बना ट्रफ यानी कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर पड़ गया है, जिससे व्यापक बारिश की संभावना फिलहाल कम हो गई है। अगले कुछ दिनों तक राज्य में मौसम ड्राई रहने की संभावना है।

अब बढ़ेगा तापमान 

publive-image

छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस अवधि के बाद तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है।

फिलहाल राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 11 डिग्री कम दर्ज किया जा रहा है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है।

यह भी पढ़ें- UP Weather Update: आंख मिचौली खेल रहा मौसम, 5 जून तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, फिर पड़ेगी लू की मार

रायपुर का आज का मौसम 

  • आज रायपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

  • अधिकतम तापमान: लगभग 37°C

  • न्यूनतम तापमान: लगभग 25°C

प्रमुख शहरों का तापमान

स्थानअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानवर्षा (मिमी)
बिलासपुर36.4°C26.0°C0.2
रायपुर (लालपुर)30.7°C25.9°C16.0
जगदलपुर30.7°C24.0°C0.2
दुर्ग35.5°C24.4°C0.0
पेण्ड्रा रोड34.6°C21.2°C27.6

अगले 7 दिन ऐसा रहेगा मौसम 

दिनांकमौसम पूर्वानुमानचेतावनी
01 जूनएक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभवतेज हवा (40-50 किमी/घंटा) और भारी बारिश की आशंका
02 जूनएक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभवतेज हवा और भारी बारिश की संभावना
03 जूनबारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावनाएक-दो स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश
04-07 जूनप्रतिदिन एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश संभवकुछ स्थानों पर तेज हवा चल सकती है
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article