Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ में राजधानी समेत कई जिलों में होगी तेज बारिश, अगले 5 दिनों तक वर्षा की संभावना

Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें 11 जिलों में ऑरेंज और 12 जिलों में येलो अलर्ट है।

Chhattisgarh Weather Alert

Chhattisgarh Weather Alert

Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले 3 घंटों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज गरज-चमक, आकाशीय बिजली, 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाएं और मध्यम से भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

[caption id="attachment_861901" align="alignnone" width="759"]Chhattisgarh Weather Alert Thunderstorm Chhattisgarh Weather Alert Thunderstorm[/caption]

किन जिलों में रहेगा असर?

मौसम विभाग (Chhattisgarh Weather Alert) के अनुसार, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली और सुरगुजा जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान है। वहीं, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जैसे जिलों को भी अलर्ट पर रखा गया है।

[caption id="attachment_861902" align="alignnone" width="770"]Chhattisgarh Weather Alert Chhattisgarh Weather Alert[/caption]

आकाशीय बिजली और तेज हवाओं का खतरा

इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) और स्थानीय प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों, पेड़ों के नीचे, बिजली के खंभों के पास या खेतों में जाने से बचें।

किसानों और ग्रामीणों के लिए विशेष सतर्कता

किसानों और ग्रामीणों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। वे अपने खेतों और आसपास के क्षेत्रों में सावधानी से काम करें और खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें।

ये भी पढ़ें:  CG BJP Press Conference: वनमंत्री केदार कश्यप का बड़ा आरोप, कहा- भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को बेचने की रची साजिश

अगले 5 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में वर्षा की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में वर्षा वितरण व तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है, तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। इसलिए, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम की जानकारी नियमित रूप से लेते रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें।

ये भी पढ़ें:  CG Conversion: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर बवाल, धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए बजरंग दल ने चर्च के बाहर किया प्रदर्शन

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article