Chhattisgarh Weather Alert: अगले दो दिन गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, 11 जिलों में IMD का येलो अलर्ट

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदला रुख, पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिका के कारण 11 जिलों में गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना। जानें किन जिलों में अलर्ट और कैसा रहेगा तापमान।

Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिका प्रणाली के सक्रिय होने के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक गरज-चमक और बारिश की संभावना जताई गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

11 जिलों में गरज-चमक और बारिश का अलर्ट

11 मई को प्रदेश के कुछ एक स्थानों पर हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। साथ ही कुछ जिलों में तेज अंधड़ और वज्रपात की भी आशंका है। इन जिलों में मौसम का प्रभाव देखने को मिल सकता है:

  • जांजगीर-चांपा

  • रायगढ़

  • बिलासपुर

  • कोरबा

  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

  • कांकेरधाम

  • मुंगेली

  • सरगुजा

  • सूरजपुर

  • कोरिया

  • बलरामपुर

इन क्षेत्रों में 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वज्रपात और पेड़ों के गिरने की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में  डिप्टी सीएम के औचक निरीक्षण में खुली पोल: कुम्हारी नगर पालिका सीएमओ लापरवाही

तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव

छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि देखी जा सकती है। विशेष रूप से उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में तापमान 2–3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जबकि दक्षिण छत्तीसगढ़ में तापमान स्थिर रहने की संभावना है। 12 से 14 मई के बीच तेज मेघगर्जन और तेज हवाएं चल सकती हैं।

पिछले 24 घंटे का मौसम हाल

स्थानअधिकतम तापमान (°C)सामान्य से अंतरन्यूनतम तापमान (°C)सामान्य से अंतरवर्षा (मिमी) सुबहवर्षा (मिमी) शामसापेक्ष आर्द्रता सुबह (%)सापेक्ष आर्द्रता शाम (%)
लालपुर (रायपुर)38.9-2.226.90.00.00.05436
माना एयरपोर्ट37.2-4.326.1-0.80.00.04426
बिलासपुर39.4-3.526.0-0.90.00.04137
पेण्ड्रारोड36.6-2.221.4-3.51.01.05664
अंबिकापुर36.0-3.522.4-2.20.20.25556
जगदलपुर35.2-2.222.9-0.90.00.06343
दुर्ग40.2-1.624.6+0.40.00.07540
राजनांदगांव--------

बीते 24 घंटों में प्रदेश के कुछ इलाकों में अति हल्की वर्षा दर्ज की गई। बिलासपुर में सर्वाधिक तापमान 41.0°C और पेण्ड्रा रोड में न्यूनतम 21.4°C रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, ऊपरी वायुमंडल में स्थित पश्चिमी विक्षोभ और 9.4 से 12.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली द्रोणिका प्रणाली मौसम को प्रभावित कर रही है।

रायपुर का मौसम पूर्वानुमान

राजधानी रायपुर में 11 मई को आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहेगा। गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा या बौछारें पड़ सकती हैं। तापमान अधिकतम 41°C और न्यूनतम 28°C के आसपास रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- MP में मानसून जून के दूसरे हफ्ते में देगा दस्तक: भोपाल में इस बार 6 दिन पहले आएगा मानसून

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article