हाइलाइट्स
-
प्राइमरी और मिडिल में शिक्षक होंगे भर्ती
-
सुबह में प्राइमरी शिक्षक के लिए एग्जाम
-
दोपहर में मिडिल शिक्षक के लिए परीक्षा
CG Vyapam TET and PPT Exam 2024: छत्तीसगढ़ में व्यापमं के द्वारा शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। परीक्षा 23 जून यानी आज दो पाली में आयोजित की जा रही है।
इस परीक्षा में प्रदेश के करीब 4 लाख 85 हजार कैंडिडेट्स परीक्षा के लिए आवेदन किया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ टीईटी और पीपीटी की परीक्षा के लिए प्रदेश के सभी जिलों में अलग-अलग एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।
शिक्षकों की भर्ती (CG Vyapam TET and PPT Exam 2024) के लिए दो शिफ्ट में आयोजित परीक्षा में सुबह की शिफ्ट में कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों की पात्रता पारीक्षा आयोजित की जा रही है।
वहीं दूसरी पाली में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित की जा रही है। बता दें कि प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए लगभग 1 लाख 90 हजार युवाओं ने आवेदन किया है।
वहीं मिडिल स्कूल में शिक्षक बनने के लिए 2 लाख 95 हजार युवाओं ने आवेदन किया है।
ये रहेगा परीक्षा का समय
व्यापमं के द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षा का टाइम टेबल अलग-अलग तय किया गया है। पहली पाली की परीक्षा (CG Vyapam TET and PPT Exam 2024) आज सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे होगी।
इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक होगी।
ये आईडी प्रूफ होना जरूरी
व्यापमं के द्वारा कराई जा रही शिक्षक भर्ती परीक्षा (CG Vyapam TET and PPT Exam 2024) में शामिल होने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।
इसके अनुसार उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर में 1 घंटे पहले पहुंचना होगा। इस दौरान जरूरी दस्तावेज जो आईडी प्रूफ के तौर पर हो, साथ लाना अनिवार्य है।
इसमें फोटो युक्त प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है। इसके साथ एक आईडी जैसे- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड में से एक पहचान पत्र होना जरूरी है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Teacher Eligibility Test: प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए सिर्फ इस डिप्लोमा से मिलेगा मौका, जानें कब होगी परीक्षा
परीक्षा की हाईटेक निगरानी
व्यापमं के द्वारा परीक्षा (CG Vyapam TET and PPT Exam 2024) को लेकर कड़ी सुरक्षा और सावधानी बरती जा रही है। परीक्षा के लिए सभी जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
इसके साथ ही ऑब्जर्वर और समन्वयक भी बनाए गए हैं। ऑब्जर्वर के साथ ही उड़न दस्ते का भी प्रबंधन किया है, यह परीक्षा की धांधली को रोकने और क्लीन एग्जाम कराने के लिए तत्पर रहेंगे।