छत्‍तीसगढ़ आ रहे जेपी नड्डा: विष्‍णुदेव साय सरकार का आज एक साल पूरा, केंद्रीय मंत्री पेश करेंगे रिपोर्ट कार्ड

CG Visit JP Nadda: विष्‍णुदेव साय सरकार का एक साल पूरा, केंद्रीय मंत्री पेश करेंगे रिपोर्ट कार्ड

CG Visit JP Nadda

जेपी नड्डा का छत्‍तीसगढ़ दौरा

CG Visit JP Nadda: छत्‍तीसगढ़ में विष्‍णुदेव साय सरकार का एक साल पूरा हो गया है। आज 13 दिसंबर को एक साल पूरा होने पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष छत्‍तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। आज वे साय सरकार के एक साल में किए गए कामों और विजन का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश करेंगे।

जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (CG Visit JP Nadda) दोपहर 2:45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। यहां से वे साइंस कॉलेज मैदान के लिए होंगे रवाना। यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर आमसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान स्मृति मंदिर में लगी प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

बीजेपी कार्यकर्ताओं से करेंगे चर्चा

छत्‍तीसगढ़ रायपुर दौरे आ रहे जेपी नड्डा (CG Visit JP Nadda) बीजेपी कार्यालय भी जाएंगे। जहां वे पार्टी के कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। इसी के साथ ही वे स्व. गोपाल व्यास के निवास पर परिजनों से मुलाकात करेंगे। शाम 5 बजे वह बीजेपी मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद, शाम 6:30 बजे स्वर्गीय गोपाल व्यास के परिवार से मुलाकात करेंगे। दिन के अंत में, रात 8 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

15 दिसंबर को बस्तर दौरे पर रहेंगे शाह

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 दिसंबर को तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ (CG Visit JP Nadda) आएंगे। वे रात 11:10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से सीधे मेफेयर रिसोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां वे रात को विश्राम करेंगे। 15 दिसंबर को, सुबह 11:00 बजे, वे पुलिस ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवार्ड समारोह में शामिल होंगे, जिसमें वे पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करेंगे। इसके बाद, दोपहर पौने दो बजे वे रायपुर एयरपोर्ट से जगदलपुर के लिए उड़ान भरेंगे। दोपहर 2:50 बजे, वे इंदिरा प्रियदर्शनी खेल मैदान में आयोजित बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में भाग लेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: साय सरकार का एक साल पूरा: जानिए कितने वादे पूरे, कितने अधूरे, पीएम मोदी की किन-किन गारंटियों को किया पूरा?

अमर शहीदों को करेंगे श्रद्धांजलि अर्पित

16 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अमर वाटिका में सुबह 10:30 से 11:15 बजे तक अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान, वे शहीद परिवारों और वामपंथी उग्रवादी हिंसा में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों से मुलाकात (CG Visit JP Nadda) कर चर्चा भी करेंगे। इसके बाद, वे सुबह साढ़े ग्यारह बजे जगदलपुर से गुप्त स्थान के लिए रवाना होंगे।

दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक अमित शाह (CG Visit JP Nadda) एक सीक्रेट मीटिंग में भाग लेंगे। इसके बाद, वे दोपहर 3:00 बजे जगदलपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 4:00 बजे वे रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट पहुंचेंगे, जहां वे शाम 4:15 से 5:45 बजे तक सुरक्षा से संबंधित समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद, शाम 6:00 बजे वे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Weather Update: ठंड से नहीं मिलेगी राहत, ठंड के कांप रही दिल्ली, MP-CG में चल रहीं बर्फीली हवाएं, IMD ने जारी किया अलर्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article