CG Vidhan Sabha: छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज 20 दिसंबर को आखिरी दिन है। 16 दिसंबर से शुरू हुए इस विधानसभा सत्र में धान खरीदी का मुद्दा हर बैठक में गरम रहा। शुक्रवार को भी सदन में धान खरीदी को लेकर ध्यानाकर्षण लगाया गया है। इस पर विपक्ष जमकर हंगामा कर रहा है।
वहीं आज आखिरी (CG Vidhan Sabha) दिन प्रश्नकाल के दौरान मंत्री राम विचार नेताम, ओपी चौधरी ने अपने-अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का जवाब दिया। प्रश्नकाल में मंत्री विधायकों से घिरे। वहीं शून्यकाल के दौरान स्थगन के बहाने विपक्ष ने सरकार को घेरने का प्रयास किया। इसी के साथ ही आज मंत्री विजय शर्मा, दयालदास बघेल पटल (CG Vidhan Sabha) पर पत्र रखा। इसी के साथ ही धरमलाल कौशिक धान खरीदी में अनियमितता को लेकर ध्यानाकार्षण लगाया। साथ ही स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री के विभाग पर भी ध्यानाकर्षण लगाया।
गर्भगृह में जाकर विपक्ष ने लगाए नारे, निलंबित
विधानसभा में आज आखिरी दिन जमकर हंगामा हुआ। हंगामा करते हुए कांग्रेसी बेल में घुस गए। इससे कांग्रेस के 31 विधायक निलंबित हो गए। डॉ. चरंदास महंत, भूपेश बघेल समेत 31 विधायकों को निलंबित किया गया। ये सभी कांग्रेसी विधायक गर्भगृह में जाकर नारे लगा रहे थे।
दोनों पक्षों ने लगाए जमकर नारे
दोनों पक्षों ने सदन में नारेबाजी की है। इसके अलावा विपक्षी सदस्यों के स्थगन और मंत्री के वक्तव्य के बाद स्थगन आग्रह किया गया । स्थगन प्रस्ताव आग्रह होते ही गर्भगृह में आए विपक्षी सदस्य। इस दौरान सदन से बाहर निकालकर नारेबाजी की गई। महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर नारेबाजी की।
आश्रम में बच्चों की मौत का मुद्दा उठा
छत्तीसगढ़ विधानसभा के चौथे दिन प्रश्नकाल में आश्रम छात्रावास में बच्चों की मौत का मामला उठा है। विधायक लखेश्वर बघेल ने आश्रम छात्रावास में मौत की जानकारी मांगी। जिसका जवाब देते हुए मंत्री रामविचार नेताम ने 12 महीने में 14 लोगों की मौत की जानकारी दी। वहीं विपक्षी विधायकों ने मौत के आंकड़े ज्यादा होने की बात कही। जिस पर जांच की बात मंत्री रामविचार नेताम ने कही।
सदन में गूंजा सिहावा क्षेत्र वनाधिकार पट्टा का मुद्दा
CG विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सुबह के समय सदन में सिहावा क्षेत्र में वनाधिकार पट्टा का मुद्दा गूंजा। कांग्रेस विधायक अंबिका मरकाम ने पूछा कि ‘साल 2021-22 से जून 2024 तक कितने पट्टे दिए’। इसके बाद मंत्री रामविचार नेताम ने जानकारी दी। ‘131 व्यक्तिगत, 519 सामुदायिक वनाधिकार पट्टे दिए’ है। उन्होंने ‘पट्टा देने के संबंध में कोई भी दावा प्रक्रियाधीन नहीं’।
बीजेपी विधायक ने मांगी जानकारी
बीजेपी विधायक मोतीलाल साहू ने अपनी सरकार से जानकारी मांगी है। विधायक ने अपनी ही सरकार के मंत्री को घेर लिया है। उन्होंने किसान न्याय योजना की जानकारी मांगी है। इसमें मांग की है कि योजना में कितना बजट आवंटित किया गया है। इसके बाद मंत्री रामविचार नेताम ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 में 5627.89 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। वर्ष 2023-24 में 5607.32 करोड़ की राशि आवंटित की है। इसके बाद साहू ने पूछा 2023-24 में कम राशि का आवंटन क्यों हुआ। इस पर रामविचार नेताम ने कहा कांग्रेस सरकार ने लोगों के साथ छल किया। हमारी सरकार में 13288 करोड़ का भुगतान किया गया। पहले ‘देश के इतिहास में इतना बड़ा निर्णय कभी नहीं लिया’। 3 माह में हमारी सरकार ने किसानों को राशि दी है।
जानें कितना हुआ छत्तीसगढ़ का बजट
Chhattisgarh Second Supplementary Budget: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार का द्वितीय अनुपूरक बजट छत्तीसगढ़ विधानसभा में पारित हो गया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा प्रस्तुत किए गए इस बजट का आकार 805 करोड़ 71 लाख 74 हजार 286 रुपये है, जो 2024-25 के वित्तीय वर्ष के लिए पारित किया गया।
अब इस बजट के साथ कुल बजट का आकार 1 लाख 55 हजार 580 करोड़ रुपये हो गया है, जिसमें मुख्य बजट 1 लाख 47 हजार 446 करोड़, प्रथम अनुपूरक बजट 7 हजार 329 करोड़ और द्वितीय अनुपूरक बजट 805 करोड़ 71 लाख रुपये शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर…
ये खबर भी पढ़ें: महराजगंज में चौंकाने वाली खबर: जिस बेटी की हत्या के आरोप में पिता-भाई जेल गए वो जिंदा मिली, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप