CG Urban Development Fund Allocation: छत्तीसगढ़ सरकार ने शहरी क्षेत्रों में बुनियादी विकास कार्यों को गति देने के लिए 103 करोड़ रुपए की निधि जारी की है। यह राशि महापौर निधि (Mayor Fund), अध्यक्ष निधि (Chairman Fund) और पार्षद निधि (Councillor Fund) के रूप में सभी तीन श्रेणियों के नगरीय निकायों को सौंपी गई है।
यह निर्णय उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव (Arun Sao) की स्वीकृति के बाद लिया गया। उन्होंने सभी निकायों को निर्देश दिया है कि इस राशि का उपयोग ईमानदारी और प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि शहरी आबादी को योजनाओं का समय पर लाभ मिल सके।
यह भी पढ़ें: CG News: राज्यपाल का लेटर पैड चोरी करने वाला फर्जी महामंडलेश्वर गिरफ्तार, 5 साल बाद छिंदवाड़ा से पकड़ाया अजय रामदास
पहली किस्त के रूप में जारी हुए 103 करोड़ रुपए
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए निधियों की पहली किस्त के रूप में कुल 103 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।
-
महापौर निधि (Mayor Fund): ₹10.12 करोड़
-
नगर पालिका अध्यक्ष निधि (Municipality Chairman Fund): ₹10.50 करोड़
-
नगर पंचायत अध्यक्ष निधि (Nagar Panchayat Chairman Fund): ₹10.01 करोड़
-
पार्षद निधि (Councillor Fund): ₹72.33 करोड़
इस प्रकार किया गया है पार्षद निधि का वितरण
-
नगर निगम (Municipal Corporations): ₹21.96 करोड़
-
नगर पालिकाएं (Municipalities): ₹23.37 करोड़
-
नगर पंचायतें (Nagar Panchayats): ₹27 करोड़
यह रकम 50 प्रतिशत की पहली किस्त के रूप में जारी की गई है।
निकायों को मिले निर्देश – जनता तक पहुंचे योजनाओं का लाभ
अरुण साव ने साफ तौर पर कहा कि यह फंड केवल फॉर्मलिटी नहीं है, बल्कि इसका सही उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने निकाय प्रमुखों और पार्षदों को निर्देश दिया है कि राशि का उपयोग स्थानीय जरूरतों के अनुसार किया जाए, जैसे कि सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, पानी की व्यवस्था, ड्रेनेज सुधार और अन्य मूलभूत सुविधाओं (Basic Amenities) के विकास में।
जनता को मिलेगा सीधा लाभ
इस कदम से प्रदेश के शहरी इलाकों (Urban Areas) में तेजी से विकास कार्य हो सकेंगे। आम जनता को मूलभूत सुविधाएं समय पर मिलेंगी और शहरी जीवन की गुणवत्ता में सुधार आएगा। साथ ही पार्षदों को भी स्थानीय मुद्दों के समाधान के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अचानक बदला मौसम: तेज बारिश-आंधी से जनजीवन प्रभावित, कई इलाकों में बिजली और यातायात ठप