Advertisment

छत्तीसगढ़ में यूनिटी मॉल बनाने के लिए केंद्र देगा 200 करोड़: राज्य में पहली बार बन रहा ये Mall इन मायनों में है खास

Chhattisgarh Unity Mall: छत्तीसगढ़ में यूनिटी मॉल बनाने के लिए केंद्र देगा 200 करोड़, राज्य में पहली बार बन रहा ये Mall इन मायनों में है खास

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh Unity Mall

Chhattisgarh Unity Mall: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) मॉडल को बढ़ावा देने और स्थानीय उत्पादों की बिक्री को सशक्त करने के लिए यूनिटी मॉल की स्थापना कर रही है। यूनिटी मॉल से स्थानीय कारीगरों, बुनकरों और स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन मिलेगा और नए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।

Advertisment
स्थानीय उत्पादों के प्रमोशन में काम करेगा मॉल 

प्रदेश के इस शहर में 284 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा भारत का पहला यूनिटी मॉल,  जानिए अन्य मॉल से होगा कितना अलग | India's First Unity Mall

मॉल में इन उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय होने से कारीगरों को लाभ मिलेगा, और राज्य के छोटे उद्योगों, शिल्पकारों तथा बुनकरों को फायदा होगा। यह मॉल स्थानीय उत्पादों के प्रमोशन और विक्रय के लिए एक "वन स्टॉप मार्केट प्लेस" के रूप में काम करेगा।

राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयां मिलेंगी: सीएम

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यूनिटी मॉल राज्य के गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए एक क्रांतिकारी कदम होगा। इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयां मिलेंगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

PM Ekta Mall: Celebrating 'One District One Product' & 'Make in India'  Initiatives with Unique Architectural Fusion

साथ ही, यह मेक इन इंडिया और राष्ट्रीय एकता को भी बढ़ावा देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्यवासियों के विकास के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता और मेक इन इंडिया जैसी योजनाओं को अपनी प्राथमिकता मानती है।

Advertisment
केंद्र सरकार द्वारा दिया जा रहा पूरा सहयोग: सीएम

इस मॉल में अन्य राज्यों के प्रमुख स्थानीय उत्पादों का भी प्रदर्शन और विक्रय किया जाएगा, जिससे राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा मिलेगा और विभिन्न राज्यों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक आदान-प्रदान होगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार द्वारा पूरा सहयोग दिया जा रहा है। राज्य में यूनिटी मॉल की स्थापना के लिए केंद्र ने 200 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है, जिसमें से 100 करोड़ रुपये राज्य को अग्रिम रूप से प्रदान किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: CG Compassionate Appointment: नगरीय प्रशासन मंत्री का आदेश, 10 जनवरी तक निगम-पालिकाओं में की जाएगी 353 पदों पर नियुक्ति

Advertisment
chhattisgarh news CG news CG CM Vishnu Deo Sai Chhattisgarh Unity Mall CG Unity Mall Ekta Mall Mall In Raipur Chhattsigarh Government Mall
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें