Chhattisgarh Tourism: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के सोनहत घुनघुट्टा बांध को टूरिस्ट प्लेस (पर्यटन क्षेत्र) के रूप में बनाया जा रहा है।
CM विष्णुदेव साय की घोषणा के बाद बांध के किनारे पर्यटकों के ठहरने के लिए लकड़ी के कॉटेज बनाए जा रहे हैं। साथ ही पर्यटकों के लिए यहां बोटिंग की व्यवस्था भी कि जा रही है।
ऐसा माना जा रहा है यहां पर्यटक आके बेहद ही अच्छा समय बिता सकते हैं।
CM साय ने की थी घोषणा
CG के झुमका महोत्सव में सीएम विष्णुदेव साय ने बैकुंठपुर के झुमका बांध और सोनहत के घुनघुट्टा जलाशय को पर्यटन के रूप में पहचान दिलाने की घोषणा की थी।
इसके बाद से ही कोरिया जिला प्रशासन ने इसके लिए तेजी से काम शुरु कर दिया है। आने वाले कुछ समय में झुमका और घुनघुट्टा बांध पर्यटन क्षेत्र के रूप में उभरेगा, जिससे कोरिया सहित पूरे प्रदेश के लोग यहां आके आनंद उठा सकेंते हैं।
CG Tourism: सोनहत घुनघुट्टा बांध बन रहा टूरिस्ट प्लेस, बोटिंग के साथ मिलेगा कॉटेज का मजा, कई लोगों को रोजगार का मौका#CGTourism #CGNews
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/Niljmc46sj pic.twitter.com/2cg1r7DJNw
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 15, 2024
बनाए जा रहें 5 शानदार कॉटेज
यहां पर कुल 5 कॉटेज बनाए जा रहे हैं। इनमें से 2 कॉटेजों में कैंटीन और कार्यालय का काम काज किया जाएगा।
इस निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 1 करोड़ 98 लाख रुपए की राशि दी गई है। कार्य की देखरेख कर रहे अधिकारियों का कहना है कि लगभग 2 महीने में इस निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा।
एक बार कार्य पूरा होने के बाद पर्यटक यहां आके मजे कर सकते हैं।
पर्यटन क्षेत्र बनने से ग्रामीण खुश
ग्राम पंचायत पोड़ी के सरपंच ने बताया कि घुनघुट्टा में ग्राम पंचायत से मनरेगा (MANREGA) व डीएमएफ (DMF) मद से होने वाले कार्यों का निर्माण पूरा हो गया है।
अब आगे डायरेक्ट टेंडर पर कार्य चल रहे हैं, जिसमें कॉटेज, गार्डन समेत विभिन्न निर्माण कार्य होने हैं। घुनघुट्टा को पर्यटन क्षेत्र बनाए जाने से ग्रामीण बेहद खुश हैं।
गांव के लोगों को मिलेगा रोजगार
यहां टूरिस्ट प्लेस बनने से स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। वहीं जिले के पर्यटन क्षेत्रों में जगह-जगह से लोग आएंगे और कोरिया जिले की प्राकृतिक व मनोरम दृश्यों का आनंद उठा सकेंगे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chhattisgarh Tourism) की घोषणा के बाद बांध को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पूरे भारत से लोग आके इसकी सुदंरता को देख सकते हैं।