Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में गिरे टमाटर के दाम: जशपुर में बंपर पैदावार बनी किसानों के लिए मुसीबत, 1 रुपए प्रति किलो बिक रहे टमाटर

Chhattisgarh Tomato Prices Crash; Rs 1 Per Kg. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में टमाटर की बंपर पैदावार हुई है। इसके बावजूद भी किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है।

author-image
Sanjeet Kumar
Tomato Price

Tomato Price

हाइलाइट्स 

जशपुर में होती है सबसे ज्‍यादा टमाटर की खेती 

बाजार में 1 रुपए प्रति किलो बिक रहे टमाटर

किसानों ने टमाटर के रेट तय करने की मांग 

Tomato Price: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में टमाटर की बंपर पैदावार हुई है। इसके बावजूद भी किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। लुड़ेग क्षेत्र में टमाटर (Tomato Price) महज 1 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस स्थिति से परेशान किसानों ने आज सड़कों पर टमाटर फेंककर विरोध प्रदर्शन किया।

Advertisment

दरअसल, इस साल टमाटर (Tomato Price) की अच्छी पैदावार होने के कारण बाजार में इसकी मांग कम हो गई है। अन्य राज्यों में भी टमाटर की अधिक उपज होने के कारण छत्तीसगढ़ के किसान अपनी फसल को दूसरे राज्यों की मंडियों तक नहीं भेज पा रहे हैं। इस वजह से खेतों में पके हुए टमाटर सड़ने लगे हैं और किसानों को उन्हें फेंकने के अलावा कोई चारा नहीं दिख रहा है।

6 साल बाद फिर बने वैसे ही हालात

[caption id="attachment_765660" align="alignnone" width="624"]CG Tomato Price जशपुर में किसानों ने दाम नहीं मिलने पर सड़क पर फेंका टमाटर[/caption]

किसानों का कहना है कि यह स्थिति 6 साल बाद फिर से उत्पन्न हुई है। उन्होंने बताया कि वे सेठ-साहूकारों से कर्ज लेकर टमाटर (Tomato Price) की खेती करते हैं, लेकिन गिरते दामों के कारण उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है। जशपुर जिले में लगभग 1 लाख एकड़ से अधिक क्षेत्र में टमाटर की खेती होती है, जिसमें करीब 11 हजार किसान शामिल हैं। जिन किसानों को अच्‍छे दाम नहीं मिलने से उनकी लागत ही नहीं निकल पा रही है।

Advertisment

टमाटर की खेती में लागत और मुनाफा

टमाटर (Tomato Price) की खेती में एक बीघे में 20 से 25 हजार रुपये की लागत आती है, जबकि अच्छे दाम मिलने पर एक बीघे से डेढ़ से 2 लाख रुपये तक की कमाई होती है। हालांकि, इस साल दाम गिरने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: 12वीं के बाद कॉमर्स स्ट्रीम में क्या करियर चुनें?

हाइब्रिड टमाटर की खेती में फायदा

[caption id="attachment_765664" align="alignnone" width="613"]Jashpur Tomato Price जशपुर में टमाटर तुडवाने की लागत नहीं निकल रही[/caption]

हाइब्रिड टमाटर (Tomato Price) की खेती में लागत कुछ ज्यादा होती है, खासकर कीटनाशक दवाइयों पर। हालांकि, यह खेती ज्यादा मुनाफा देने वाली होती है। हाइब्रिड टमाटर की खेती आमतौर पर मल्चिंग विधि से होती है। यह पौधे के लिए लाभदायक है।

Advertisment

टमाटर फसल के उचित दाम हो तय

किसानों ने सरकार से मांग की है कि वह टमाटर (Tomato Price) की खरीद के लिए उचित दाम तय करे और उनकी फसल को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते कदम नहीं उठाए, तो उनकी स्थिति और भी बदतर हो जाएगी। इस समय हालत यह है कि किसानों को टमाटर बाजार में नहीं बिकने के कारण सड़कों पर फेंकना पड़ रहा है। इतना ही नहीं लागत नहीं निकल पा रही है। इससे किसानों ने इसकी तुड़वाई भी रुकवा दी है। इससे खेतों में ही टमाटर सड़ने लगे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: विधानसभा का बजट सत्र: भूपेश बघेल ने राज्‍यपाल को टोका, कहा- लोग परेशान, ट्रेनों में कैद हैं, गरीबों को राशि नहीं मिली

jashpur news tomato price Tomato Price Crash Tomato Price Drop
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें