छत्‍तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड: दो दिन बाद प्रदेश में बढ़ेगा 2-3 डिग्री रात का पारा, अभी तापमान में कोई बदलाव नहीं

CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, दो दिन बाद प्रदेश में बढ़ेगा 2-3 डिग्री रात का पारा, अभी तापमान में कोई बदलाव नहीं

CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में उत्‍तरी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सरगुजा संभाग में रात का तापमान औसतन 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक दिन और रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। जबकि दो दिनों के बाद रात के तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी होगी। इससे कड़ाके की ठंड से फोरी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन ठंडी का अहसास तेज ही रहेगा।

मौसम विभाग रायपुर (CG Weather Update) ने जानकारी दी कि आगामी 2 दिनों में छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके बाद रात के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की वृ‌द्धि की संभावना है। बता दें कि बुधवार को प्रदेश में मौसम शुष्‍क रहा। इसी के चलते दुर्ग में 30.8 डिग्री सबसे ज्‍यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया। जबकि सबसे कम प्रदेश का तापमान 8.2 डिग्री बलरामपुर में रिकॉर्ड किया गया।

आज छाए रहेंगे बादल, शुष्‍क रहेगा मौसम

Raipur Weather

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 28 नवंबर दिन गुरुवार को प्रदेश में मौसम (CG Weather Update) शुष्क रहने की संभावना है। ऐसा ही मौसम अगले दो दिनों तक रहेगा। वहीं रायपुर शहर के लिए स्थानीय पूर्वानुमान (Local Forecast for Raipur City) 28 नवम्बर को आकाश आंशिक मेघमय रहने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और 14 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। इस दौरान हल्‍के बादल छाए रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर कांग्रेस भवन में हंगामा: गाली-गलौज और झूमा झटकी के बीच हंगामा, स्‍थानीय नेताओं को महत्‍व न देने का आरोप

सरगुजा संभाग में शीतलहर जैसे हालात

Raipur Weather Bulletin

बता दें कि सरगुजा संभाग में शीतलहर (CG Weather Update) के हालात बने हुए हैं। लगातार आ रही ड्राई (शुष्‍क) हवा के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी बीच कलेक्‍टर ने स्‍कूलों के समय को लेकर भी निर्देश जारी किए हैं। जहां बलरामपुर और मनेंद्रगढ़ में कक्षा एक से 12वीं तक की कक्षाएं अब दो शिफ्ट में लगेंगी।

मनेन्द्रगढ़ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देश पर 27 नवंबर से जिले के स्कूल दो पालियों में लगेंगे। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट सोमवार से शनिवार तक दोपहर 12:45 बजे से शाम 4:15 बजे तक संचालित होगी। बलरामपुर जिले में पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट सोमवार से शनिवार तक दोपहर 12:45 बजे से शाम 4:15 बजे तक संचालित होगी।

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर AIIMS में रैगिंग: सीनियर्स ने MBBS के जूनियर्स को ठंड में बाहर घुमाया, जानें फिर छात्राओं के साथ क्‍या हुआ?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article