Advertisment

CG News: नक्सलियों के गढ़ में जवानों ने फहराया तिरंगा, छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा की कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर बड़ा ऑपरेशन जारी

Karregutta Naxal Operation: नक्सलियों के गढ़ में जवानों ने फहराया तिरंगा, छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा की कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर बड़ा ऑपरेशन जारी

author-image
Harsh Verma
Karregutta Naxal Operation

Karregutta Naxal Operation: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी (Karregutta Hills) पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को पीछे धकेलते हुए एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। नक्सलवाद (Naxalism) के खिलाफ देश की सबसे बड़ी जमीनी लड़ाई में अब तिरंगा लहराया जा चुका है।

Advertisment

यह ऑपरेशन बीते 9 दिनों (9 Days Operation) से जारी है, जिसमें लगभग 10 से 12 हजार जवान (10,000 to 12,000 Soldiers) हिस्सा ले रहे हैं। इनमें छत्तीसगढ़ पुलिस, तेलंगाना पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, और अब झारखंड व बिहार से आए केंद्रीय बलों के जवान भी शामिल हैं।

बस्तर: कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर बड़ा ऑपरेशन, शीर्ष नेतृत्व समेत सैकड़ों नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने घेरा

पहाड़ पर हेलीकॉप्टर से उतारे गए 500 जवान

मंगलवार को ऑपरेशन ने निर्णायक मोड़ लिया जब हेलीकॉप्टर की मदद से 500 जवानों को सीधे पहाड़ी पर उतारा गया। इसके बाद पूरे क्षेत्र को चारों ओर से घेरकर नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा संभाला गया। अब तक 5 नक्सलियों को मार गिराया गया है, जिनमें 3 महिला नक्सली भी शामिल हैं।

नक्सलियों के ख़िलाफ़ सबसे बड़ा ऑपरेशन: हेलीकॉप्टर से जवानों को भेजा जा रहा असला-बारूद

गर्मी और खतरे के बीच भी जवानों का जज़्बा कायम

40 से 45 डिग्री तापमान (Temperature 40-45°C) के बीच चल रहे इस ऑपरेशन में अब तक 40 जवान डिहाइड्रेशन (Dehydration) का शिकार हो चुके हैं और 2 जवान आईईडी (IED) ब्लास्ट में घायल हुए हैं। फिर भी जवानों का हौसला कमजोर नहीं हुआ है।

Advertisment

कर्रेगुट्टा के बाद अब दो और पहाड़ों पर कब्जा करेगा बल

फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि ऑपरेशन अभी रुकेगा नहीं। कर्रेगुट्टा से लगे दो और पहाड़ों को भी सुरक्षा बल कब्जे में लेंगे। इसके बाद भोपालपटनम (Bhopalpatnam) की ओर से भी मूवमेंट शुरू की जाएगी।

आईबी चीफ और शांतिवार्ता की बैठकें भी तेज

[caption id="" align="alignnone" width="624"]publive-image इंटेलिजेंस ब्यूरो प्रमुख तपन डेका[/caption]

इंटेलिजेंस ब्यूरो प्रमुख तपन डेका (IB Chief Tapan Deka) ने छत्तीसगढ़ में अधिकारियों के साथ रणनीतिक बैठक की है। साथ ही, तेलंगाना के शांतिवार्ता समिति सदस्य (Peace Talk Member) ने सीएम रेवंत रेड्डी (CM Revanth Reddy) से ऑपरेशन रोकवाने के लिए पहल करने की मांग की है। हालांकि, ऑपरेशन पर अब तक कोई विराम नहीं लगा है।

Advertisment

नक्सलवाद के खिलाफ अंतिम मोर्चा?

कर्रेगुट्टा ऑपरेशन को लाल आतंक के खिलाफ अंतिम युद्ध (Final Battle Against Red Terror) माना जा रहा है। सुरक्षाबलों की यह जीत न केवल रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है बल्कि यह संकेत भी देती है कि नक्सलवाद की जड़ें अब कमजोर हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: साय सरकार का किसानों को तोहफा: अब इनको भी मिलेगा कृषक उन्नति योजना का लाभ, धान उपार्जन वाले सभी किसानों को आदान सहायता

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें