हाइलाइट्स
- बेंगलुरु की बड़ी टेक कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में निवेश प्रस्ताव दिए
- मुख्यमंत्री साय ने इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में कंपनियों के साथ चर्चा की
- सरकार ने बस्तर और सरगुजा को निवेश प्रोत्साहन क्षेत्र किया है घोषित
Chhattisgarh Investment: देश की सिलिकॉन वैली (Silicon Valley) कही जाने वाली बेंगलुरु की कई बड़ी टेक कंपनियों ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में निवेश की इच्छा जताई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) ने बेंगलुरु में इन्वेस्टर कनेक्ट मीट (Investor Connect Meet) के दौरान देश के शीर्ष उद्योगपतियों और बिजनेस लीडर्स से मुलाकात की।
इस मीट में इंजीनियरिंग (Engineering), टेक्सटाइल (Textile), आईटी (IT), इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics), और ग्रीन फ्यूल (Green Fuel) जैसे क्षेत्रों में 3700 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

निवेश को लेकर हुआ एमओयू (MoU)
छत्तीसगढ़ सरकार ने आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स (IT and Electronics) सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े संगठनों के साथ एमओयू (MoU) साइन किए हैं। इनमें नैसकॉम (NASSCOM), इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (IESA) और द इंडस एंटरप्रेन्योर्स (TiE) शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया छत्तीसगढ़ का निवेश मॉडल
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “छत्तीसगढ़ निवेश और उद्योगों के लिए देश के सबसे उभरते हुए राज्यों में है। यहां खनिज संसाधन (Mineral Resources) की प्रचुरता है। बेहतर कनेक्टिविटी, बिजली और पानी जैसी सुविधाएं हैं। साथ ही डिजिटल टेक्नोलॉजी से छत्तीसगढ़ को सुशासन का मॉडल स्टेट (Model State of Good Governance) बनाया जा रहा है।”
बस्तर और सरगुजा को विशेष क्षेत्र का दर्जा
बस्तर और सरगुजा को निवेश प्रोत्साहन क्षेत्र घोषित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “यहां आयरन और कोल रॉयल्टी में 50 से 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी। नगरनार स्टील प्लांट के पास 118 एकड़ में नया औद्योगिक क्षेत्र तैयार किया जा रहा है।”
छत्तीसगढ़ में निवेश प्रस्तावों की सूची
-
GPSR आर्या प्राइवेट लिमिटेड (CBG Green Fuel) – ₹1350 करोड़ का निवेश बायोगैस और ग्रीन एनर्जी में होगा।
-
क्लेन पैक्स (Texile Sector) – ₹500 करोड़ का निवेश कपड़ा उद्योग को प्रोत्साहन देगा।
-
ब्रिटानिया (Britannia) – ₹200 करोड़ का निवेश खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर में होगा।
-
कीन्स टेक्नोलॉजी (IT/ITES) – ₹1000 करोड़ का निवेश आईटी सेक्टर को बढ़ावा देगा।
-
गोकुलदास एक्सपोर्ट्स और SRV निट टेक प्राइवेट लिमिटेड (Textile) – दोनों कंपनियां ₹200 करोड़ का निवेश करेंगी।
-
BEML (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) – ₹200 करोड़ का निवेश इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र में होगा।
- पुनीत क्रिएशन, श्याम टेक्सटाइल एवं वूल रिसर्च एसोसिशन ने भी निवेश प्रस्ताव सौंपे हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार की नई औद्योगिक नीति निवेश प्रक्रिया को सरल और डिजिटल बनाती है।