CG Teacher Rationalisation: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों (Teachers) द्वारा युक्तियुक्तकरण के खिलाफ की जा रही तैयारियों और मंत्रालय घेराव की घोषणा के बीच, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था में भारी असमानता है जिसे दूर करने के लिए युक्तियुक्तकरण (Rationalisation) जरूरी है।
प्रदेश में कई स्कूल शिक्षक विहीन: सीएम
सीएम ने रायपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा, “प्रदेश में कई ऐसे स्कूल हैं जो शिक्षकविहीन (Teacherless) हैं, वहीं कुछ स्कूलों में छात्र संख्या से ज्यादा शिक्षक तैनात हैं। करीब 300 स्कूल ऐसे हैं जहां कोई शिक्षक नहीं है, और 5,000 स्कूलों में केवल एक शिक्षक है। ये स्थिति बच्चों के भविष्य के लिए ठीक नहीं है। युक्तियुक्तकरण इस असंतुलन को दूर करने का माध्यम है।”
शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता नहीं : डिप्टी सीएम अरुण साव
मुख्यमंत्री के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव (Deputy CM Arun Sao) ने भी स्पष्ट किया कि सरकार शिक्षकों की बातों को गंभीरता से सुनेगी, लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के हित से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में ठोस कदम उठा रही है और युक्तियुक्तकरण भी उसी का हिस्सा है।”
स्कूलों और अस्पतालों की कर रहे समीक्षा
सीएम विष्णु देव साय इन दिनों जिलों का दौरा कर रहे हैं। अब तक वे 20 से अधिक जिलों का आकस्मिक निरीक्षण कर चुके हैं। आज वे रायपुर से सारंगढ़ (Sarangarh) और रायगढ़ (Raigarh) के लिए रवाना हुए जहां वे सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए शासकीय संस्थानों, अस्पतालों और स्कूलों की समीक्षा करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाना और योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंचाना उनका उद्देश्य है। कई स्थानों पर दौरे के बाद संबंधित अधिकारियों को चेतावनी भी दी गई है।
पूर्व सीएम अजीत जोगी की प्रतिमा चोरी पर भी दिया बयान
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) की प्रतिमा चोरी की घटना पर भी सीएम साय ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि रेणु जोगी (Renu Jogi) ने उनसे इस विषय में मुलाकात की है और प्रशासन को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। “जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी,” उन्होंने कहा।
पोलावरम प्रोजेक्ट पर पीएम से करेंगे बात
पोलावरम परियोजना (Polavaram Project) पर प्रधानमंत्री के साथ होने वाली बैठक को लेकर भी सीएम ने कहा कि वे राज्य के हितों का मजबूती से पक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह परियोजना छत्तीसगढ़ की भूमि और संसाधनों से जुड़ा मुद्दा है, इसलिए राज्य के अधिकारों की रक्षा की जाएगी।
यह भी पढ़ें: सुकमा में नक्सल विरोधी मुहिम को मिली बड़ी सफलता: 4 हार्डकोर सहित 18 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 39 लाख का था इनाम