छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख घोषित: 20 जिलों में बने परीक्षा केंद्र, इस दिन से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

Chhattisgarh Teacher Eligibility Test: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख घोषित, 20 जिलों में बने परीक्षा केंद्र, इस दिन से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

CG Vyapam Exam 2025

Chhattisgarh Teacher Eligibility Test: छत्तीसगढ़ में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET26) की तारीख का औपचारिक ऐलान कर दिया है।

लंबे समय से इस नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अब तैयारी को अंतिम रूप देने का समय आ गया है। परीक्षा 1 फरवरी 2026 को प्रदेश के 20 जिला मुख्यालयों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से जूझ रहे लोगों को 72 घंटे बाद मिलेगी राहत, सरगुजा में शीतलहर जारी

ऑनलाइन आवेदन 13 नवंबर से शुरू

व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू होकर 9 दिसंबर तक चलेगी। अभ्यर्थी इस अवधि में अपनी पात्रता के अनुसार आवेदन भर सकेंगे। आवेदन में किसी भी प्रकार की गलती सुधारने के लिए भी विशेष समय सीमा तय की गई है। 9 दिसंबर शाम 6 बजे तक उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार कर सकेंगे।

यह सुविधा खासतौर पर उन उम्मीदवारों के लिए मददगार साबित होगी जो जल्दबाजी या तकनीकी त्रुटियों की वजह से गलत जानकारी भर देते हैं। बोर्ड ने इस बार पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम रखने के लिए पोर्टल को पहले से अपडेट किया है।

दो पालियों में परीक्षा, अलग-अलग कक्षाओं के लिए समय निर्धारित

1 फरवरी को होने वाली परीक्षा दो पालियों में होगी।

पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:15 बजे तक चलेगी, जिसमें कक्षा पहली से पाँचवीं तक अध्यापन योग्यता की परीक्षा आयोजित होगी।

दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5:45 बजे तक रहेगी, जो कक्षा छठवीं से आठवीं तक के शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए होगी।

दोनों परीक्षाओं के लिए प्रदेश के 20 जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम और नकलविहीन परीक्षा आयोजित कराने का भरोसा दिया है।

अभ्यर्थियों के लिए राहत और तैयारी का सही मौका

TET26 की घोषणा के साथ ही प्रदेश के हजारों युवा शिक्षक बनने के अपने लक्ष्य की ओर एक कदम और बढ़ गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, एक फरवरी की तय तारीख छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय देती है। बोर्ड जल्द ही परीक्षा पैटर्न और सिलेबस से जुड़े जरूरी निर्देश भी जारी करेगा।

यह भी पढ़ें: 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव: अंता में कांग्रेस-निर्दलीय में कांटे की टक्कर, पंजाब के तरनतारन में AAP आगे

publive-imagepublive-imagepublive-imagepublive-imagepublive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article