Advertisment

छत्तीसगढ़ में शिक्षा सुधार की बड़ी पहल: स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए 1227 व्याख्याताओं के पदोन्नति आदेश

Chhattisgarh Teacher Promotion: छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए 1227 व्याख्याताओं को पदोन्नति दी है। अब तक स्कूल शिक्षा विभाग 7000 से अधिक पदोन्नतियाँ जारी कर चुका है।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh Teacher Promotion

Chhattisgarh Teacher Promotion

Chhattisgarh Teacher Promotion: छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा क्षेत्र (Education Sector Chhattisgarh) में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज दिनांक 23 जुलाई 2025 को स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत 1227 व्याख्याताओं (Lecturers Promotion Orders) को पदोन्नति देने के आदेश जारी किए हैं। ये पदोन्नतियाँ विभिन्न विषयों के शिक्षकों को दी गई हैं और इनकी पदस्थापना शीघ्र ही काउंसलिंग प्रक्रिया (Counseling Process for Teachers) के माध्यम से की जाएगी।

Advertisment

हिन्दी से लेकर वाणिज्य तक के शिक्षकों को मिला पदोन्नति का लाभ

इस पदोन्नति प्रक्रिया (Chhattisgarh Teacher Promotion) में हिन्दी, अंग्रेज़ी, संस्कृत, गणित, भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान, राजनीति शास्त्र, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और वाणिज्य (Subjects Covered in Promotion) जैसे मुख्य विषयों के व्याख्याताओं को शामिल किया गया है। यह कदम न केवल शिक्षकों की वरिष्ठता और योग्यता (Seniority and Merit Based Promotion) का सम्मान करता है, बल्कि राज्य सरकार की शिक्षा में गुणवत्ता सुधार की दिशा में प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

1 वर्ष में 7000 से अधिक शिक्षकों को मिली पदोन्नति

स्कूल शिक्षा विभाग ने विगत एक वर्ष में लगभग 7000 से अधिक शिक्षकों को पदोन्नति (Teacher Promotion Record Chhattisgarh) प्रदान की है। इसके अतिरिक्त, 2621 सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) की सीधी भर्ती (Direct Recruitment of Lab Assistants) भी की गई, जिससे राज्य के स्कूलों में प्रयोगात्मक शिक्षा (Practical Learning in Schools) को और मजबूत किया जा सके।

30 अप्रैल को प्राचार्यों को भी मिला पदोन्नति लाभ

30 अप्रैल 2025 को लगभग 2900 प्राचार्यों (Principal Promotion Orders) को भी पदोन्नति दी जा चुकी है। अब जल्द ही इन प्राचार्यों की पदस्थापना भी काउंसलिंग के माध्यम से (Transparent Posting via Counseling) की जाएगी ताकि स्थान और ज़रूरत के अनुसार सटीक नियुक्तियाँ सुनिश्चित की जा सकें। वहीं, ई संवर्ग (E Cadre Principals) से संबंधित मामला न्यायालय में लंबित है, और उस पर निर्णय आते ही समयबद्ध कार्रवाई (Time-bound Action as per Court Order) की जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Coal Scam: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी परिवार की संपत्ति अटैच को दी मंजूरी

शिक्षक सम्मान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार निरंतर यह प्रयास कर रही है कि शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बना रहे। इस तरह के निर्णयों से राज्य के हजारों शिक्षकों को न केवल मानव संसाधन विकास (Human Resource Development) में भागीदारी का अवसर मिल रहा है, बल्कि छात्रों को भी बेहतर शिक्षा मिल रही है।

ये भी पढ़ें:  Raipur Railway Cable Theft: अंत्योदय एक्सप्रेस में तांबे की केबल चोरी, RPF की उड़ी नींद, जांच में जुटी इंटेलिजेंस विंग

Advertisment

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

CG Education News Chhattisgarh Teacher Promotion छत्तीसगढ़ शिक्षक पदोन्नति School Education Department Chhattisgarh 1227 Lecturers Promotion CM Vishnu Deo Sai Education News Teacher Transfer Counseling Chhattisgarh Chhattisgarh Education Reforms शिक्षक पदोन्नति आदेश 2025 Teacher Promotion Latest Update व्याख्याता पदोन्नति छत्तीसगढ़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें