Advertisment

Naxalites News: आत्मसमर्पित नक्सलियों को हर महीने मिलेंगे 10 हजार, नक्सल पुनर्वास के लिए व्यापक नीति लाएगी CG सरकार

Chhattisgarh Naxalites News: छत्तीसगढ़ की नई नक्सल पुनर्वास नीति अक्टूबर 2024 तक तैयार की जाएगी। इस नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले

author-image
Aman jain
Chhattisgarh Naxalites News

Chhattisgarh Naxalites News

Chhattisgarh Naxalites News: छत्तीसगढ़ की नई नक्सल पुनर्वास नीति अक्टूबर 2024 तक तैयार की जाएगी। इस नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को जिला स्तर पर नामित अधिकारी की देखरेख में 3 साल बिताने होंगे।

Advertisment

इस समय के दौरान नक्सलियों को हर महीने 10 हजार रुपए का भत्ता दिया जाएगा। संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नक्सलियों को आत्मसमर्पण के बाद 5 लाख रुपए दिए जाएंगे, जबकि मध्यम और निचले स्तर के नक्सलियों को 2.5 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। यह राशि आत्मसमर्पण के तीन साल बाद उनके आचरण और व्यवहार के आधार पर उन्‍हें दी जाएगी।

अधिकारियों ने दी जानकारी

नक्सल अभियान से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सरकार की नीति स्पष्ट है। नक्सली या तो आत्मसमर्पण करें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 23 से 25 अगस्त तक छत्तीसगढ़ के दौरे के दौरान कहा था कि नक्सलियों को आत्मसमर्पण करना चाहिए, अन्यथा उन्हें पाताल से भी खोजकर मारा जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने नक्सलियों के पूर्ण सफाए के लिए मार्च 2026 तक का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Advertisment

इस दिशा में बस्तर में सुरक्षा बलों के शिविरों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है, जिससे भीतर के क्षेत्रों में भी विकास की पहुंच सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़ में SI भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट: हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, जल्द जारी हो सकता है रिजल्ट; जानें डिटेल

पुनर्वास नीति में होंगे प्रावधान (Chhattisgarh Naxalites News)

1. आत्मसमर्पित नक्सलियों के न्यायालय के मामलों को सुलझाने के लिए पुलिस की मदद मिलेगी।

Advertisment

2. उन्हें जीवन यापन के लिए कौशल विकास योजनाओं से जोड़ा जाएगा, ताकि वे हुनरमंद बन सकें।

3. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

4. आत्मसमर्पित नक्सलियों के द्वारा surrendered हथियारों जैसे एके 47, एसएलआर, भरमार बंदूक, पिस्टल का मूल्यांकन कर उनकी राशि प्रदान की जाएगी। इस राशि को बढ़ाया भी जाएगा।

5. उन्हें निवास के लिए पसंदीदा शहर या गांव का विकल्प दिया जाएगा।

6. कम ब्याज पर लोन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

केंद्रीय गृहमंत्री और मुख्‍यमंत्री ने की अपील

उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने बस्तर के युवाओं से अपील की है कि वे नक्सलवाद की ओर न बढ़ें।

Advertisment

उन्होंने नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने और मुख्य धारा में लौटने की अपील की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी भटके हुए युवाओं से कहा है कि वे मुख्य धारा में शामिल हों और अपने जीवन को आगे बढ़ाएं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस में घोषणा की कि राज्य सरकार जल्द ही नक्सलियों के पुनर्वास के लिए एक व्यापक नीति पेश करेगी। उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आम लोगों का विश्वास अर्जित करने और नक्सलियों के उन्मूलन के लिए आक्रामक रणनीति जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता और शासन-प्रशासन के बीच निरंतर संवाद से जनता के बीच विश्वास पैदा होता है।

नक्सल मोर्चे पर जवानों की बहादुरी, कौशल, और पैरा मिलिट्री फोर्सेज के साथ समन्वय से प्रदेश में नक्सलियों की स्थिति कमजोर हो रही है। इस साल सुरक्षा बलों ने 108 मुठभेड़ों में 153 नक्सलियों के शव और बड़ी मात्रा में हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद की है। इसके अलावा, 34 फारवर्ड सुरक्षा कैंपों की स्थापना की गई है और चार नई सीआरपीएफ बटालियनें आवंटित की गई हैं।

यह भी पढ़ें- Career Tips for Youth: 12वीं करने के बाद मोबाइल, इंटरनेट के साथ कमाई का अच्छा अवसर, मिलेगी शानदार सैलरी

chhattisgarh news CG news vishnudeo sai Naxal rehabilitation policy Naxal in CG Chhattisgarh Naxalites News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें