Surajpur Bulldozer Action: सूरजपुर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

Surajpur Bulldozer Action: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई हुई। नगर पालिका और पुलिस ने दर्जनों अवैध निर्माण हटाए। सड़क चौड़ीकरण का अभियान जारी। Surajpur Bulldozer Drive: Illegal Shops & Houses Demolished, Heavy Police Deployment

Surajpur Bulldozer Action

Surajpur Bulldozer Action

Surajpur Bulldozer Action: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में रविवार सुबह प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। नगर पालिका और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने सुभाष चौक से महगवां चौक तक के मार्ग पर बनी दर्जनों अवैध दुकानों और घरों को बुलडोजर से हटाया। इस कार्रवाई में भारी संख्या में पुलिस बल और JCB मशीनें मौके पर तैनात थीं।

सड़क चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने का अभियान

यह कार्रवाई सड़कों को चौड़ा करने और शहर को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए की गई। प्रशासन ने किसी भी विरोध या अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की थी। अभी तक यह ऑपरेशन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।

आने वाले दिनों में और कार्रवाई की संभावना

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य इलाकों में भी अवैध कब्जे और निर्माण के खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसका मकसद शहर को व्यवस्थित और अतिक्रमण-मुक्त बनाना है।

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई, फरार आरोपी विजय भाटिया गिरफ्तार, दिल्ली से पकड़ा गया आरोपी

Chhattisgarh liquor Scam

छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में बड़ी खबर सामने आई है कि आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक बार फिर विजय भाटिया के दुर्ग स्थित आवास पर छापा मारा है।

वहीं, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने फरार आरोपी विजय भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। भाटिया को पूछताछ के लिए छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article