सुकमा में स्कूल के भोजन में फिनाइल गोली: शिक्षक निलंबित, FIR दर्ज, हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव से मांगा जवाब

Sukma School Phenyl Case: सुकमा में स्कूल के भोजन में फिनाइल गोली, शिक्षक निलंबित, FIR दर्ज, हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव से मांगा जवाब

Sukma School Phenyl Case

Sukma School Phenyl Case: सुकमा जिले के छिंदगढ़ विकासखंड स्थित पोटाकेबिन विद्यालय पाकेला में बच्चों के लिए परोसे जाने वाले भोजन में फिनाइल गोली मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना 21 अगस्त की रात की है। सौभाग्य से, भोजन परोसने से पहले चखने की प्रक्रिया के दौरान ही यह गड़बड़ी सामने आ गई और एक बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर 8 घंटे चली मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने 3 महिला और 1 पुरुष नक्सली को मार गिराया, हथियार भी बरामद

शिक्षक निलंबित, FIR दर्ज

Phenyl Mixed In Children's Food In Pota Cabin - Amar Ujala Hindi News Live  - छत्तीसगढ़:रंजिश में 426 बच्चों के खाने में मिलाया फिनाइल, पोटाकेबिन में  बाल-बाल बचे मासूम

मामले में विद्यालय के शिक्षक धनंजय साहू (Teacher Dhananjay Sahu) पर गंभीर आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव (Collector Devesh Kumar Dhruv) ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई

  • अधीक्षक बदलाव: दुजाल पटेल (Dujal Patel) को अधीक्षक पद से मुक्त कर जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, सुकमा में भेजा गया। उनकी जगह गौतम कुमार ध्रुव (Gautam Kumar Dhruv) को अधीक्षक का प्रभार सौंपा गया।
  • सहायक अधीक्षक हटाए गए: भवन सिंह मंडावी (Bhavan Singh Mandavi) को सहायक अधीक्षक पद से हटाकर उनकी जगह रतन सिंह पैकरा (Ratan Singh Paikra) को नियुक्त किया गया।

कलेक्टर का सख्त संदेश

कलेक्टर ध्रुव ने स्पष्ट कहा कि “बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने निर्देश दिए कि सभी आवासीय विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता और निगरानी पर विशेष ध्यान दिया जाए।

हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

[caption id="attachment_815927" align="alignnone" width="679"]CG Bilaspur High Court CG Bilaspur High Court[/caption]

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) ने इस घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव से व्यक्तिगत हलफनामे के साथ जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए ठोस कदम उठाना जरूरी है। अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 30 नक्सलियों का सरेंडर: 81 लाख के 20 इनामी शामिल, पुलिस ने इसे बड़ी सफलता बताया

FAQ

Q1. सुकमा के पोटाकेबिन स्कूल में क्या घटना हुई?
भोजन में फिनाइल गोली मिली, लेकिन समय रहते पता चलने से बड़ा हादसा टल गया।

Q2. दोषी शिक्षक पर क्या कार्रवाई हुई?
शिक्षक धनंजय साहू को निलंबित कर FIR दर्ज की गई और पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Q3. प्रशासन ने और क्या कदम उठाए?
अधीक्षक और सहायक अधीक्षक को बदला गया, साथ ही निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

Q4. हाईकोर्ट ने क्या आदेश दिया?
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा और स्कूल भोजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article